13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों पर गोलियां चलवा रही सरकार

गढ़वा : भाकपा माले की गढ़वा जिला कमेटी ने बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में बुधवार को समाहरणालय पर न्याय दो या जेल दो कार्यक्रम के तहत रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम किया. इस दौरान माले नेताओं ने राज्य सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए समाहरणालय का […]

गढ़वा : भाकपा माले की गढ़वा जिला कमेटी ने बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में बुधवार को समाहरणालय पर न्याय दो या जेल दो कार्यक्रम के तहत रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम किया.
इस दौरान माले नेताओं ने राज्य सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए समाहरणालय का गेट जाम हो गया. इस अवसर पर माले नेताओं ने कहा कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में भू रैयतों सहित शिक्षकों एवं अन्य लोगों पर अत्याचार कर रही है. सरकार के इस रवैये से कर्मचारी, मजदूर, छात्र-नौजवान आदि दहशत में हैं.
नेताओं ने कहा कि घटना के बाद सरकार और पुलिस महकमा इस घटना को दूसरे दिशा में मोड़ना चाह रही है़ विपक्ष के नेताओं को स्थल पर जाने से रोक रही है, ताकि सच्चाई पर परदा डाला जा सके़ वक्ताओं ने कहा कि इस सरकार में पारा शिक्षक, रसोइया, संयोजिका, तमाम मजदूर, किसान, छात्र, नवजवान, कर्मचारी जनविरोधी कारपोरेट ट्रस्ट नीति व रघुवर के निरंकुश शासन के खिलाफ सड़कों पर है़ं माले नेताओं ने कहा कि झारखंड को यूरोप के औद्योगिक क्षेत्र की तरह रेगिस्तान में तब्दील करने पर सरकार तुली हुई है़ किसानों की मरजी के बदले फौज की बंदूक-गोली के बदौलत उनकी जमीन छीनना चाह रही है़ इसका सबूत बड़कागांवा गोलीकांड है़
नेताओं ने कहा कि भाकपा माले गांव के इस जनविरोधी नीति का पुरजोर विरोध करती है और बड़कागांवा गोलीकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है़ इस अवसर पर जिला सचिव कालीचरण मेहता, सुषमा मेहता, अख्तर अंसारी, लालमुनि गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, कामेश्वर विश्वकर्मा, किशोर कुमार, प्रेम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश उरांव, शंभू मेहता, अनिल तिवारी, रामू कुमार, विनय यादव, गणेश बैठा, महेंद्र सिंह, नन्हकू सिंह, राजेंद्र बैठा, रविरंजन मेहता, बालकिशुन राम, रहमततुल्लाह अंसारी, श्याम सुंदर गुप्ता आदि उपस्थित थे़ धरना प्रदर्शन के दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचकर राज्यपाल के नाम माले द्वारा बनाया गया मांग पत्र को लिया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य रामचंद्र उरांव ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें