13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की बड़ी खेप के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, बाइकें जब्त

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद उत्पाद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. शराब व गांजे की खेप लगातार पकड़ी जा रही है. बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की पुलिस ने शहर के समीप चतरा मोड़ से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की. इस कारोबार में लगे दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. […]

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद उत्पाद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. शराब व गांजे की खेप लगातार पकड़ी जा रही है. बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की पुलिस ने शहर के समीप चतरा मोड़ से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की. इस कारोबार में लगे दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो बाइक पर दो तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर औरंगाबाद से गुजर रहे हैं.
सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार ,देवेंद्र कुमार के साथ विभाग के जवान चतरा मोड़ पर पहुंचे तो देखा कि दो बाइकों पर पांच बैग ले जाये जा रहे हैं. तलाशी के दौरान उसमें शराब मिली. उत्पाद निरीक्षक ने यह भी बताया कि देशी शराब के 200 एमएल की 830 पाउच, आरएस का 15 फुल बोतल, 2 बीयर और शराब के 2 हाफ बोतल बरामद की गयी है.
इस कारोबार में लगे रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बराडीह गोला गांव के अमेश कुमार सिंह और निर्मलपुर गांव के अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि झारखंड के छतरपुर से शराब की खरीद कर सासाराम ले जा रहे थे. वहां पर तिनगुने दाम पर इसकी बिक्री करनी थी. वैसे यह कारोबार वे पहले भी कर चुके थे. छापामारी अभियान में हवलदार लक्ष्मण शर्मा, सिपाही तारकेश्वर सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें