लाभुकों को प्रथम किस्त का चेक दिया गया
Advertisement
जामताड़ा होगा स्लम मुक्त: विरेंद्र
लाभुकों को प्रथम किस्त का चेक दिया गया नप अध्यक्ष ने कहा : घर की बुनियाद तक दूसरा किस्त दे दिया जायेगा कुल 59 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया गया जामताड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत परिसर में लाभुकों के बीच प्रथम किस्त का चेक वितरण किया गया. वार्ड पार्षदों की […]
नप अध्यक्ष ने कहा : घर की बुनियाद तक दूसरा किस्त दे दिया जायेगा
कुल 59 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया गया
जामताड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत परिसर में लाभुकों के बीच प्रथम किस्त का चेक वितरण किया गया. वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में नपं अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने चेक दिया. समारोह को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि जामताड़ा को बहुत जल्द स्लम मुक्त जामताड़ा बनाया जायेगा. इसके लिए वैसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो भूमिहीन है तथा तंबू लगाकर रहते हैं. उनके लिए विशेष भवन बनाकर एक ही जगह उन्हें शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर लिया गया है. डीपीआर बनकर तैयार है. कहा : घर की बुनियाद तक कार्य होने के बाद दूसरी किस्त दे दी जायेगी.
शहर में वैसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जा रहा है, जिनके पास जमीन है और कच्चे मकान में रह रहे हैं. छंटनी का कार्य जारी है. छंटनी होने के बाद सूची भेज दी जायेगी. कहा : अभी तक कुल 59 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया गया है. जिसमें पहले 38 तथा आज 21 लाभुकों को चेक दिया जा रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद पवित्र माहाता, पुष्पा कुमारी, सुनीता देवी, मधु चंद्रा, चंडीदास भंडारी, आलोक किस्कू मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement