10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में चार बच्चे होंगे शामिल

गया: 24वीं जिलास्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2016 में जिले भर से 48 मॉडल प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ सीएस झा ने किया. जिला स्तरीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन बुधवार को शहर के टी माॅडल स्कूल […]

गया: 24वीं जिलास्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2016 में जिले भर से 48 मॉडल प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ सीएस झा ने किया. जिला स्तरीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन बुधवार को शहर के टी माॅडल स्कूल में किया गया़.

इसमें चार बाल वैज्ञानिकों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया. चुने गये स्टूडेंट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया से दो छात्राओं शालु रानी व साक्षी मिश्रा, जिला स्कूल के विट्टू कुमार व ज्ञान भारती अावासीय परिसर बोधगया के प्रेमशंकर शामिल हैं. ये चारों 22-24 अक्तूबर को गोपालगंज में होनेवाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे़

निर्णायक मंडल का कहना है कि चुने गये बाल वैज्ञानिकों का प्रोजेक्ट अन्य 48 बाल वैज्ञानिकों से कई मामलों में अलग रहा. जिसकी वजह से उन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आसानी से जगह बना ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें