11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष हत्याकांड : आरोपित मुखिया पति गिरफ्तार भेजा गया जेल

इमामगंज. गया जिले के कोठी थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में नामजद आरोपित रेयासत नवाज खां उर्फ छोटन खां को पुलिस ने इमामगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ करने के बाद छोटन को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. वह बिकोपुर पंचायत की मुखिया […]

इमामगंज. गया जिले के कोठी थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में नामजद आरोपित रेयासत नवाज खां उर्फ छोटन खां को पुलिस ने इमामगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ करने के बाद छोटन को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. वह बिकोपुर पंचायत की मुखिया मेहरे अंगेज खानम का पति है. इस मामले में मुख्य सहित अन्य आठ आरोपित अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

हालांकि, पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि उक्त हत्याकांड में छोटन खां नामजद आरोपित है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया.

विगत मंगलवार को जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने पांच जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर थानाध्यक्ष की हत्या में लिप्त अपराधियों को कड़ी-सी-कड़ी सजा दिलवाने की बात कही थी. इसके मद्देनजर एसआइटी अपराधियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. एसआइटी में शामिल जिले के कई थानेदार पिछले तीन दिनों से कोठी व इमामगंज क्षेत्रों में अपराधियों की तलाश में जुटे हैं. टीम यह भी पड़ताल करने में जुटी है कि इस हत्या के पीछे कहीं पारिवारिक या क्यामुद्दीन के गृह क्षेत्र में पहले से चले आ रहे जमीन से जुड़ा विवाद तो नहीं है? पता चला है कि थानाध्यक्ष का गृह क्षेत्र औरंगाबाद के देव प्रखंड में जमीन को लेकर भी दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा है. बहरहाल, पुलिस की पहली प्राथमिकता हत्याकांड में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी है, पर दूसरे पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि बाइक सवार अपराधियों ने विगत सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे कोठी के थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त थानाध्यक्ष कोठी-मैगरा रोड पर हलीमचक गांव के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. अपराधियों ने थानाध्यक्ष पर पहले चाकू से वार किये, फिर हथियार से चार गोलियां दाग दीं. गोली लगने के बाद थानाध्यक्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. इस मामले में नौ लोग आरोपित बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें