सीवान : सांसद ओम प्रकाश यादव ने बुधवार को शहाबुद्दीन समर्थकों द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे राजद में दो फाड़ हो गया है. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, जिन्होंने कभी पूर्व सांसद को भगवान की संज्ञा दी थी, उन्होंने भी धरना में शमिल नहीं होकर यह साबित करने का काम किया है
कि जुल्म व आतंक का साथ नहीं देना ही जनता के साथ असली हमदर्दी है. सांसद श्री यादव ने कहा कि यह प्रकृति का नियम है कि साया भी पाप में साथ नहीं देता है. सांसद ने कहा कि धरना में पत्रकार के साथ मारपीट व कैमरा तोड़ने का काम किसी भी सभ्य समाज के लोग नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों से अमन-चैन की कल्पना करना बेमानी है.