आदि्यपुर. बिजली विभाग के आदित्यपुर सब डिवीजन कार्यालय से अबतक मात्र छह दुर्गापूजा पंडालों द्वारा बिजली का वैध अस्थायी कनेक्शन लिया गया है. जिनमें जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब एम टाइप, भगवती संघ पथ संख्या 32, सिंहभूम ब्वायज क्रिकेट क्लब एस टाइप, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति पथ संख्या सात व मांझी टोला तथा आदित्या गार्डेन पूजा समिति शामिल है.
पिछले साल यहां कनेक्शन लेने वाले पंडालों की संख्या 15 थी. यह जानकारी विभाग के एसडीओ राज किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि जिस पूजा पंडाल द्वारा बिजली का वैध कनेक्शन नहीं लिया गया वहां किसी अप्रिय घटना की पूरी जिम्मेवारी आयोजकों की होगी.
कंट्रोल रूम बना : एसडीओ राजकिशोर ने बताया कि पूजा को ध्यान में रखते हुए डिवीजन कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है.