11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं मोदी : संजय सिंह

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजवल्लभ यादव जेल से रिहा हुए, वो किन परिस्थितियों में रिहा हुए? न्यायालय ने उन्हें किस आधार पर जमानत दिया? उस सभी का जबाब राजवल्लभ देंगे, ना […]

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजवल्लभ यादव जेल से रिहा हुए, वो किन परिस्थितियों में रिहा हुए? न्यायालय ने उन्हें किस आधार पर जमानत दिया? उस सभी का जबाब राजवल्लभ देंगे, ना कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि न्यायालय की एक प्रक्रिया होती है जिसके तहत न्यायालय फैसला करता है कि किसे जेल हो और किसे बेल होगा.
बिहार सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील कर चुकी है. इसके बाद पूरी प्रक्रिया में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है. यदि सुशील मोदी कोई सवाल कर रहे हैं तो सीधे सबके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार नहीं बनायें. नीतीश कुमार सुशील मोदी के तथ्यहीन और बिना सिर पैर के सवालों के जवाब देने के लिए नहीं बैठे हैं.
अपराधियों के मनोबल को बढ़ावा दे रहें मोदी : श्याम रजक
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा में दल के उप नेता श्याम रजक ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह अपने बयानों से अपराधियों का मनाेबल बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अंतरमुखी स्वभाव के मोदी को अपराधियों को संरक्षण देने की महारत हासिल है. बिहार की जनता उन्हें जानती है. रजक ने कहा कि अपने बयानों से मोदी खुद बेनकाब हो रहे हैं.
बिहार के हितों को उन्हें चिंता नहीं है. यदि ऐसा होता तो वह बिहार के हित से संबंधित मुद्दों पर सवाल उठाते. रजक ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों को बताना चाहिए कि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में कितने केंद्रीय विद्यालय खोले गये हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में बिहार के आम लोगों के बच्चों का नामांकन नहीं होता. ऐसे में राज्य सरकार जमीन दे भी तो बिहार के लोगों को लाभ नहीं होने वाला. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों पर अपने हित में बयान देने का आरोप लगाया.
उन्होंनें सुशील मोदी से जनता के हित के लिए सवाल पूछने की सलाह दी. सिंह ने कहा कि राजवल्लभ यादव के मामले में कोर्ट को निर्णय लेना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास के पुरोधा हैं और आगे भी अपने प्रबंधन क्षमता से बिहार और देश को विकास की गति देंगे. राजवल्लभ यादव के मामले में नीतीश कुमार ने पहले ही साफ कर दिया है आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा. यदि किसी ने गुनाह किया है तो उसे कोई संरक्षण नही मिलेगा और ना ही उसे बचाने का कोई प्रयास किया जायेगा.
कोर्ट पर सवाल उठाना गलत : नवल
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपरिपक्व बयानों से हाइकोर्ट की गरिमा प्रभावित हो रही है. न्यायालय को उन पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी को जमानत देना कोर्ट का अपना स्वविवेक है. जिस तरह मोदी जैसे समझदार नेता बार-बार न्यायालय के इस अधिकार पर सवाल उठा रहे हैं, वह आपत्तिजनक है. अगर उन्हें लगता है की बिहार सरकार अच्छे वकीलों से पैरवी नहीं कराती तो उनकी पार्टी में तो एक से एक वकील हैं.
वो खुद आगे बढ़ कर क्यों नहीं इसमें राज्य सरकार को अपनी सेवा देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक स्वार्थ में न्यायिक प्रक्रिया को भी दोषी साबित करने में लगी हुई है. न्यायालय को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें