बीइइओ ने कहा-हड़ताल तोड़ स्कूल लौटें, 30 दिन में मांगों पर विचार करेंगे
Advertisement
रसोइयों ने बीइइओ को घेरा आश्वासन पर संघ में दो फाड़
बीइइओ ने कहा-हड़ताल तोड़ स्कूल लौटें, 30 दिन में मांगों पर विचार करेंगे कुछ कल से लौटेंगी स्कूल, कुछ अपनी मांगों को लेकर अब भी अड़ीं गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के 150 प्राथमिक और मध्य विद्यालय की रसोइया और संंयोजिका मंगलवार को बीआरसी पहुंची. यहां बीइइओ का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में नारे […]
कुछ कल से लौटेंगी स्कूल, कुछ अपनी मांगों को लेकर अब भी अड़ीं
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के 150 प्राथमिक और मध्य विद्यालय की रसोइया और संंयोजिका मंगलवार को बीआरसी पहुंची. यहां बीइइओ का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये. इस दौरान बीइइओ को मांगपत्र सौंपा. बीइइओ ने रसोइया और संयोजिका से एक माह का समय मांगा. उन्होंने कहा कि हड़ताल खत्म कर आप स्कूल लौटें
और मध्याह्न भोजन बनाने में जुट जायें. आपकी मांगों को जिला- राज्य तक पहुंचायी जायेगी. एक माह के अंदर मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा. बीइइओ के आश्वासन पर रसोइया-संयोजिका संघ में दो फाड़ हो गया. कुछ रसोइया हड़ताल खत्म कर बुधवार से स्कूल लौट जाने की बात कहीं, तो कुछ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहने की बात कहीं.
जानकारी हो कि रसोइया-संयोजिका की हड़ताल से मध्याह्न भोजन प्रभावित हो गया है. संघ ने रसोइया और संयोजिका का समान मानदेय देने, छंटनी नहीं करने, बकाया मानदेय का भुगतान करने आदि मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल की है. बीआरसी घेराव में बाली मां हो, श्रावणी पाल, पुष्पा रानी पाल, तुलसी नमाता, आशा महतो, फूुलमनी किस्कू, यमुना प्रमाणिक, नीलावती महतो, गौरी पातर, मालती सिंह, छबि रानी महतो आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement