Advertisement
सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी : बिशप
संत फ्रासिंस स्कूल हार्टिंगहोड़े का स्थापना दिवस मना बानो : बानो प्रखंड के हार्टिंगहोड़े स्थित संत फ्रासिंस स्कूल में 12वां स्थापना दिवस सह खेलकूद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संत फ्रासिंस की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ज्वाय, लव व मर्सी वर्गों में आयोजित […]
संत फ्रासिंस स्कूल हार्टिंगहोड़े का स्थापना दिवस मना
बानो : बानो प्रखंड के हार्टिंगहोड़े स्थित संत फ्रासिंस स्कूल में 12वां स्थापना दिवस सह खेलकूद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संत फ्रासिंस की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ज्वाय, लव व मर्सी वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. मेढक रेस, 100 मी, 200 मी, बैलून रेस व बिस्कुट रेस के अलावा अन्य स्पर्द्धा हुई. लव ग्रुप विजयी रहा. इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम हुए. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया आसेन डांग व विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटनागापुर डायोसिस के बिशप नोवेल होमरोम व जयमसीह हेमरोम उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है.
संचालन जोविकिम समद ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रचार्य नेलसन सुरीन ने किया. इस अवसर पर मेबल हेमरोम, ऑस्कर हेमरोम, सामुएल हेमरोम के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अब्राहम, पौलुस बुढ़, कांति बजराय, संध्या हेमरोम, सुषमा हेमरोम, परशुराम सिंह, पतरस लुगुन, सिप्रियन लुगुन, सुषमा नाग व मुसा सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement