13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के बाद से नहीं खुला शिशु रोग वार्ड

डीएम के हाथों कराया गया था वार्ड का उद्घाटन, फीता कटवाने के बाद फिर लगा दिया गया ताला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वार्ड बेतिया : स्थानीय एमजेके अस्पताल सह गर्वनमेंट मेडिकल काॅलेज परिसर स्थित प्रसव वार्ड के समीप ही शिशु वार्ड का उद्घाटन तो जिलाधिकारी ने कर दिया, लेकिन उद्घाटन के बाद उसमें लगा […]

डीएम के हाथों कराया गया था वार्ड का उद्घाटन, फीता कटवाने के बाद फिर लगा दिया गया ताला

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वार्ड
बेतिया : स्थानीय एमजेके अस्पताल सह गर्वनमेंट मेडिकल काॅलेज परिसर स्थित प्रसव वार्ड के समीप ही शिशु वार्ड का उद्घाटन तो जिलाधिकारी ने कर दिया, लेकिन उद्घाटन के बाद उसमें लगा ताला आज तक नहीं खुला है. जिस उद्देश्य से इस वार्ड का गठन कर यहां शिफ्ट किया गया और आधुनिक संसाधनों से युक्त इस वार्ड का उद्घाटन जिलाधिकारी ने स्वंय विगत नौ सितंबर को किया था. इस वार्ड में ड्यूटी के लिए चिकित्सक, परिचारिका का रोस्टर भी बना दिया गया.
लेकिन उद्घाटन के बाद से ही जो शाम में ताला लगा वह आजतक नहीं खुला है. स्थिति यह है कि यहां के नवजातों को लोगों को बाहर निजी क्लीनिकों में शिशु रोग विशेषज्ञों को दिखाने के लिए ले जाना पड़ता है.
वहीं, अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा के लिए आनेवाले बच्चों को पुन: सेप्टिक वार्ड के समीप ही रखा जा रहा है, जहां स्वास्थ्य सुधार के बजाय बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इस बीच अस्पताल उपाधीक्षक डा़ॅ शिवचंद्र भगत ने बताया कि फिलहाल, कर्मियों की कमी के कारण शिशु वार्ड को संचालित नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें