17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में गन फैक्टरी का उदभेदन

एक गिरफ्तार, दस अर्द्धनिर्मित पिस्टल व लेथ मशीन बरामद दो अपराधी मौके से फरार पकड़ा गया रुस्तम मियां जेल में बंद मो उसमान का चचेरा भाई किशनपुर गन फैक्टरी का सरगना है मो उसमान मधुपुर में पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व लूट के मामले में है जेल में बंद बिहार के मुंगेर से जुड़ […]

एक गिरफ्तार, दस अर्द्धनिर्मित पिस्टल व लेथ मशीन बरामद

दो अपराधी मौके से फरार
पकड़ा गया रुस्तम मियां जेल में बंद मो उसमान का चचेरा भाई
किशनपुर गन फैक्टरी का सरगना है मो उसमान
मधुपुर में पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व लूट के मामले में है जेल में बंद
बिहार के मुंगेर से जुड़ हुआ है तार
किशनपुर में पूर्व में भी चार बार गन फैक्टरी का हुआ है उदभेदन
मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर में पुलिस ने एक बार फिर गन फैक्टरी का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर 10 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, पांच पोर्टेबल लैथ मशीन, एक ड्रील मशील, 50 से अधिक रैती व भारी मात्रा में तीन तरह के स्प्रिंग बरामद किये हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनपुर में गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी डा संतोष पांडेय आदि के साथ एक टीम बना कर पुलिस ने किशनपुर में छापेमारी की. गांव के ही रुस्तम अंसारी के घर के पीछे से पुलिस ने पिस्टल व इसे बनाने के प्रयोग में आने वाली सभी सामग्री बरामद की. पुलिस ने मौके से रूस्तम अंसारी को गिरफ्तार किया. जबकि दो लोग फरार हो गये.
मधुपुर में गन फैक्टरी…
मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि रूस्तम अवैध गन फैक्टरी संचालक के सरगना उस्मान मियां का चचेरा भाई है. मोहम्मद उस्मान जेल में बंद है और वहीं से षडयंत्र कर अपने चचेरे भाई के साथ फिर से हथियार बनाने का काम शुरू किया था. उस्मान को जमानत कराने के लिए पैसे की आवश्यकता थी. इसलिए उसने फिर से काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि हथियार बनाने का तार बिहार के मुंगेर से जुड़ा हुआ है.
लेकिन फिलहाल मुंगेर का कोई अपराधी इसमें शामिल नहीं था. फरार दोनों अपराधी फुलची का अख्तर अंसारी व काल्हाजोर का कडरू शेख उर्फ मामा के रूप में किया है. बताया कि दोनो को पुलिस जल्द पकड़ लेगी. पूरे मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए छह को हिरासत में लिया था. जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. मौके पर मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज व मारगोमुंडा थाना प्रभारी के अलावे टीम में शामिल अन्य अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें