छौड़ाही : आखिरकार 11 वर्ष बाद बोलेरो चालक की हत्या कर गाड़ी लुटने के मामले में छौड़ाही पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तीन अक्तूबर 2016 को समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने की पुलिस के सहयोग से आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2005 में सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र निवासी रामविलास साह के पुत्र शंकर कुमार साह की हत्या कर सहुरी पंचायत के बाजितपुर गांव के सुनसान स्थान पर रख दिया गया था.
और अपराधियों ने गाड़ी लूट ली थी. इस संबंध में स्थानीय थाने में चौकीदार रामउदगार पासवान के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 59/05 दर्ज कराया गया था. मृतक अपने फुफा मनोज कुमार की बोलेरो चलाता था. अनुसंधान के दौरान लूटी गयी बोलेरो उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव निवासी नितेश उर्फ निक्कू, रामपति सिंह के पुत्र प्पपू सिंह के यहां उजियारपुर पुलिस ने बरामद की. इससे संबंधित थाना कांड संख्या 45/06 उजियारपुर में दर्ज है. दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया.