घायल मुखिया का इलाज करते चिकित्सक.
Advertisement
करही पंचायत के मुखिया हैं मनदेव चौधुर घटना से मची अफरा-तफरी
घायल मुखिया का इलाज करते चिकित्सक. पहले से घात लगाये बैठे थे अपराधी बनियापुर (सारण) : अहले सुबह टहलने निकले मुखिया को पूर्व से घात लगाये दो बाइकाें पर सवार चार हमलवारों ने दो गोलियां मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के जहींगरा-करही सड़क मार्ग की है. गंभीर रूप से घायल […]
पहले से घात लगाये बैठे थे अपराधी
बनियापुर (सारण) : अहले सुबह टहलने निकले मुखिया को पूर्व से घात लगाये दो बाइकाें पर सवार चार हमलवारों ने दो गोलियां मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के जहींगरा-करही सड़क मार्ग की है. गंभीर रूप से घायल करही पंचायत के मुखिया व पांडेयपुर निवासी मनदेव चौधुर बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीण गंभीर रूप से घायल मुखिया को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया,
जहां उनकी स्थिति नाजुक एवं चिंताजनक बतायी जा रही है. प्राथमिक उपचार करनेवाले डाॅ आरपी सिंह ने बताया कि मुखिया को दोनों गोलियां पेट के दायें एवं बायें हिस्से में लगी हैं, जो पेट को छेदते हुए पीठ तक पहुंच गयी हैं. घटना की सुचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटना के अनुसंधान में जुटी है. समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी प्रक्रिया चल रही थी. घटना का मुख्य कारण चुनावी रंजिश एवं वर्चस्व की लड़ाई की चर्चा जोरों पर है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया प्रतिदिन की तरह अहले सुबह टहलने के लिए घर से निकले. वे अपने घर से कुछ ही दूर पहुंचे, तो देखा कि सड़क पर दो बाइकें लगा चार युवक खड़े हैं. यह देख मुखिया को अनहोनी की आशंका हुई और वे पीछे की तरफ मुड़ घर की ओर भागने लगे. यह देख युवकों ने पीछा कर मुखिया को पकड़ लिया.
दो युवकों ने मुखिया के दोनों हाथ पकड़ लिये एवं तीसरे युवक ने मुखिया के पेट के दोनोें हिस्से में दो गोली मार बाइक पर सवार हो फरार हो गये. अहले सुबह गांव में गोलीबारी की आवाज सुन जब ग्रामीण आये, तो देखा कि मुखिया खून से लथपथ अचेतावस्था में सड़क पर पड़े हुए हैं. घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिजन उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement