हावड़ा: जगाछा थाना अंतर्गत रामराजातल्ला में 15 सितंबर की सुबह 10 बजे व्यवसायी गौतम बनर्जी (42) की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अारोपियों के नाम शुभंकर राय उर्फ लाकू (16), दिनेश कर्मकार (18), शंकर कर्मकार (22), पार्थ सारथी दे उर्फ शानू (23), शेख सिराज उर्फ बाबू (44) है.
गौतम का बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार था. यह जानकारी डीसी(डीडी) सुमित कुमार ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी पार्थ सारथी उर्फ शानू है.
उसी ने गौतम को गोली मारी थी. स्क्रैप ऑयरन को लेकर दोनों में विवाद था. गौतम का भी अपराधिक रिकार्ड था. पूरी योजना के साथ शानू ने गौतम की हत्या की. इस हत्याकांड में दो आैर अारोपियों के नाम सामने आये हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हत्या में प्रयुक्त बंदूक अभी तक बरामद नहीं हुई है. डीसी ने बताया कि हत्या करने के बाद सभी अारोपी छिप गये थे. मुख्य अारोपी पार्थ सारथी को शेख सिराज ने 19 दिनों तक बीरभूम और बर्दवान के विभिन्न जगहों पर छिपाकर रखा था. उसके सांतरागाछी आते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.