Advertisement
फोर लेन के निर्माण में नवंबर से आयेगी तेजी
पटना : पटना-बक्सर फोर लेन के निर्माण में नवंबर से तेजी आयेगी. सड़क का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. फोर लेन बनाने के लिए जमीन मिलने के अनुसार सड़क बनाने का काम आगे बढ़ेगा. जमीन अधिग्रहण के काम की प्रक्रिया में तेजी आयी है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिव के […]
पटना : पटना-बक्सर फोर लेन के निर्माण में नवंबर से तेजी आयेगी. सड़क का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. फोर लेन बनाने के लिए जमीन मिलने के अनुसार सड़क बनाने का काम आगे बढ़ेगा. जमीन अधिग्रहण के काम की प्रक्रिया में तेजी आयी है.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिव के साथ समीक्षा कर जमीन अधिग्रहण के बारे में जानकारी हासिल की. जानकारों के अनुसार आरा जिले में फोर लेन निर्माण के लिए सौ एकड़ जमीन का किसानों को मुआवजा मिल गया है. शेष जमीन अधिग्रहण के लिए आरा जिला प्रशासन ने एनएचएआइ को नये संशोधित दर से मुआवजा का 19 गांव का एस्टीमेट भेजा है. एनएचएआइ ने किसानों को मुआवजा भुगतान के लिए 55 करोड़ उपलब्ध कराये हैं. आरा जिले में फोर लेन बनाने के लिए 588 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. आरा के सांसद आरके सिंह के सहयोग से चार गांव में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हुआ. जमीन अधिग्रहण के लिए अधिकारियों के साथ प्रयास जारी है.
बिहटा में जमीन अधिग्रहण में होनेवाली परेशानी को लेकर वहां एलिवेटेड सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है. सूत्र ने बताया कि फोर लेन बनाने के काम में शीघ्र तेजी आयेगी. जहां जमीन मिली है वहां काम शुरू कराया जायेगा. जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संपर्क कर तेजी लायी जा रही है.
कांट्रैक्टर ने सड़क निर्माण करने के लिए अपने बेस कैंप तैयार कर लिये हैं. तीन पार्ट में बनने वाले फोर लेन में पटना से कोइलवर तक 165 हेक्टेयर, कोइलवर से भोजपुर तक 199 हेक्टेयर व भोजपुर से बक्सर तक 193 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है.
पेड़ों की हो रही कटाई
कांट्रैक्टर द्वारा फोर लेन के निर्माण के लिए सड़क किनारे पेड़ों की कटाई शुरू की गयी है. इसके अलावा बिजली के खंभे का शिफ्टिंग हो रहा है. आरा जिले में जहां जमीन अधिग्रहण हुआ है उसे चिह्विंत करने का काम हो रहा है.
बनेगी एलिवेटेड सड़क
जमीन अधिग्रहण में परेशानी को लेकर बिहटा के समीप एलायनमेंट में परिवर्तन करते हुए एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है. श्रीरामपुर गांव से लेकर महादेवपुर फुलाड़ी गांव के बीच 1़ 3 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनेगा. एलिवेटेड रोड का निर्माण होने से बिहटा शहर में लगभग 60 मकान टूटने से बचेंगे. साथ ही लगभग 78 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement