Advertisement
अस्थायी कनेक्शन को लेकर आने लगे आवेदन
पटना. पेसू क्षेत्र यानी राजधानी में डेढ़-दो हजार से अधिक पूजा पंडाल बनते हैं. इसमें अस्थायी बिजली कनेक्शन से लाइटों का प्रबंध किया जाता है. संचालक सप्तमी से लेकर 10वीं तक के लिए कनेक्शन लेते हैं. संचालकों के आवेदन पेसू कार्यालय में आने शुरू हो गये हैं. अस्थायी कनेक्शन का अावेदन आते ही ऑन स्पॉट […]
पटना. पेसू क्षेत्र यानी राजधानी में डेढ़-दो हजार से अधिक पूजा पंडाल बनते हैं. इसमें अस्थायी बिजली कनेक्शन से लाइटों का प्रबंध किया जाता है. संचालक सप्तमी से लेकर 10वीं तक के लिए कनेक्शन लेते हैं. संचालकों के आवेदन पेसू कार्यालय में आने शुरू हो गये हैं. अस्थायी कनेक्शन का अावेदन आते ही ऑन स्पॉट प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पंचमी से आवेदकों की संख्या बढ़ जाती है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पेसू प्रशासन तैयारी में जुट गया है.
डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में फॉल्ट न आये, इसको लिए प्रत्येक प्रमंडल में कंट्रोल रूम के साथ स्पेशल गैंग भी तैनात की जा रही है. कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मचारी से व अभियंता काम करेंगे. अगले दो दिनों में कंट्रोल रूम का नंबर जारी हो जायेगा. इस पर आमलोग 24 घंटे शिकायत दर्ज करवा सकेंगे.
पटना : दुर्गापूजा पंडाल में भड़काऊ गाना व पंडाल में भड़काऊ पोस्टर लगाने पर मनाही होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी पूजा पंडाल संचालकों से बांड भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूजा समितियों से बांड भरवाया जायेगा कि उनके पंडाल में अगर कोई भड़काऊ पोस्टर व गाना बजेगा, तो इसकी पूरी जिम्मेवारी उनकी होगी. उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी इसकी जांच करेंगे. जबकि, एसडीओ इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.
500 ने कराया निबंधन
पूजा पंडालों को एसडीओ से अनुमति लेने का निर्देश है. पटना शहरी व फुलवारी को मिलाकर अब तक 500 पंडालों ने निबंधन करा लिया है. इन पंडालों में मानकों की जांच भी की गयी है. अग्निशमन को रखने का निर्देश दिया गया है. जांच के दौरान विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को भी साथ रखा गया था, ताकि बिजली से जुड़ी समस्या का निवारण तुरंत हो सके.
षष्ठी तक हो जायेगी मानकों की जांच : एसडीओ ने निर्देश दिया है कि पूजा पंडालों के मानकों की जांच षष्ठी पूजा तक हो जानी चाहिए है. इसको लेकर थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों को समय से पहले जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है. इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन कार्यालय में जमा करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement