हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अदलबाड़ी मुहल्ले में सोमवार की रात घरेलू विवाद को लेकर अशोक साह की पत्नी ने अपनी पांच वर्षीया बेटी के साथ फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम में किसी बात को लेकर परिजनों के बीच हो-हल्ला हुआ था. अचानक किवाड़ तोड़ने की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां जुटे. किवाड़ तोड़ने के बाद घर से लटके मां-बेटी के शवों को लोगों ने देखा. इसके बाद पुलिस