7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्वासित करने की मांग को ले धरना प्रशासन को दिया एक महीने का अल्टीमेटम

कटिहार : समाहरणालय पर आम आदमी पार्टी के सीमांचल प्रभारी विक्टर झा के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने थाली बजावन सुशासन जगावन का नारा देते हुए धरना दिया. श्री झा ने कहा कि मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत दिलारपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ, वार्ड 6 तथा कारी कोसी बांध पर रह रहे विस्थापितों का […]

कटिहार : समाहरणालय पर आम आदमी पार्टी के सीमांचल प्रभारी विक्टर झा के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने थाली बजावन सुशासन जगावन का नारा देते हुए धरना दिया. श्री झा ने कहा कि मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत दिलारपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ, वार्ड 6 तथा कारी कोसी बांध पर रह रहे विस्थापितों का नाम बाढ़ राहत सहायता सूची में जोड़ा जाये. श्री झा ने कहा कि कारी कोसी बांध, मनिहारी अस्पताल रंगपाड़ा, कुर्सेल बांध आदि जगहों पर रहने वाले विस्थापित परिवारों को एक महीने के अंदर पुर्नवास की व्यवस्था प्रशासन करे. बाढ़ का निरीक्षण या सर्वे 25 दिनों पूर्व होना था, क्योंकि बहुत से गांव जो बाढ़ के पानी से प्रभावित थे, आज वहां सूखा है.

इस कारण सही लोगों का नाम बाढ़ राहत सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार बाढ़ राहत योजना में मानों सो गयी है. एक तो बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की जो तैयारी थी, वह भी नाकाफी थी. जब बाढ़ आ गयी और जिले के कई प्रखंड इससे प्रभावित हो गये, तो उक्त मामले में भी जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे राहत योजना में भी व्यापक भ्रष्टाचार हुआ. अब जब बाढ़ समाप्त हो गयी, पानी सूखने लगा तो राज्य सरकार के निर्देश पर बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर बाढ़पीड़ितों की सूची बनाने का कार्य शुरू हुआ.
इसमें भी भारी लूट खसोट जारी है. जिला प्रशासन को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विस्थापित परिवारों को पुर्नवास कराया जाये. अन्यथा कटिहार में सड़क व रेल दोनों का चक्काजाम कर दिया जायेगा. मौके पर डॉ एमआर हक, बुद्धिनाथ झा, खगेंद्र साह, गुड्डू यादव, तपन सिंह त्यागी, सुभाष, रामदेव मंडल, मनोज विश्वास, आरिफ, अनमोल, इंदल सिंह, अंगद, रघुवर मंडल, शिवनारायण सिंह, हारूण सिंह, आलमगीर, राजू, संतोष, अमरनाथ, शमी अहमद, सगुनी देवी, रेखा देवी, ममता देवी, बुधनी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें