आक्रोश. आवास सहायक के खिलाफ बीडीओ को ज्ञापन
Advertisement
उग्र ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आक्रोश. आवास सहायक के खिलाफ बीडीओ को ज्ञापन कहा- इंदिरा आवास के लिए मांगता है नजराना काको : प्रखंड क्षेत्र के खालिसपुर पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास सहायक के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि आवास सहायक ओमप्रकाश इंदिरा आवास के लाभुकों से नाजायज […]
कहा- इंदिरा आवास के लिए मांगता है नजराना
काको : प्रखंड क्षेत्र के खालिसपुर पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास सहायक के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि आवास सहायक ओमप्रकाश इंदिरा आवास के लाभुकों से नाजायज नजराना की मांग करता है. मांग पूरी नहीं होने पर गाली-गलौज भी करता है. प्रदर्शन के बाद ग्रामीण राधा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञापन सौंपकर उक्त आवास सहायक पर कार्रवाई की मांग किया है. ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि दो अक्तूबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खालिसपुर में आमसभा की बैठक हुई थी.
बैठक में मुखिया जीरा देवी एवं आवास सहायक ओमप्रकाश के अलावे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. आमसभा के दौरान ही राधा देवी द्वारा आवास सहायक से इंदिरा आवास की किस्त को लेकर बात कि गयी थी. राधा देवी को वर्ष 2013 में ही इंदिरा आवास के लिए प्रथम किस्त भुगतान किया गया था, लेकिन अबतक उसे द्वितीय का भुगतान नहीं मिला है. इसी बात को लेकर जब अन्य इंदिरा आवास के लाभुक भी आवास सहायक से पूछताछ करने लगे तब वहां से भाग खड़ा हुआ. बाद में संध्या समय राधा देवी के घर जाकर इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त के लिए पांच हजार रुपये की मांग किया. जब उसे पैसा नहीं दिया गया तब वह जाति सूचक गाली देते हुए वहां से चला गया . इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन कर आवास सहायक पर कार्रवाई की मांग किया है.
काको प्रखंड कार्यालय के समीप प्रदर्शन करतीं खालिसपुर की महिलाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement