पालोजोरी: झामुमो नेता व पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने महावीर चौक के पास आयोजित एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन के प्रयास के विरोध में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एसपीटी व सीएनटी में किसी तरह का बदलाव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा. रघुवर सरकार को इस मंशा पर सफल नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा. पूर्व स्पीकर ने कहा कि सरकार राज्य को पूंजिपतियों के हाथों में गिरवी रखना चाहती है. इस दौरान लोगों ने स्थानीय नीति का विरोध किया व कहा कि इस नीति के बहाने सरकार बाहरी लोगों को नौकरी देने का रास्ता खोल चुकी है.
स्थानीय नीति में ऐसा प्रावधान होना चाहिए जिससे की यहां के मुलवासियों को फायदा हो. इस दौरान भाकपा नेता पशुपति कोल, जेएमएम जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, राजद नेता युधिष्ठिर सिंह यादव, माकपा नेता विजय कोल, जेएएम नेता सह मुखिया देवेंद्र मुर्मू, इंतियाज अंसारी, अब्दुल रहीम, बलराम मंडल, पूरन सिंह आदि ने भी संबोधित किया. कहा कि रघुवर सरकार गरीबों की थाली से निवाला छिनने का प्रयास कर रही है. लोगों ने बड़कागांव की घटना पर भी सरकार को घेरा.
सभा से पहले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बगदाहा स्थित सिदो-कान्हू चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर वहां से लगभग 300 बाइक में सवार होकर एक रैली निकाली. मौके पर मुखिया दाउद आलम, धावा मुखिया मो इन्ताज, मोहन सोरेन, राममोहन चैधरी, शंकर प्रसाद शर्मा, किशन झाझरिया, वीरेंद्र सिंह मेलर, गोलक बिहारी यादव, हसन अंसारी, महताब अंसारी, राजेश राय, नसीम अंसारी, मिसिल हांसदा, योगेश्वर महतो, फारूक अंसारी, धनंजय प्रसाद राय, अजीत रजवार, नवल किशोर भोक्ता, अनवर खान, अनांद गोपाल महतो, जब्बार अंसारी, मनसा हेम्ब्रम, दिलीप टुडू आदि थे.