12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरहंज में चार सड़क लुटेरे गिरफ्तार, जेल भेजे गये

हेरहंज : हेरहंज पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें जयलाल उरांव पिता देवलाल उरांव, बीरबल उरांव पिता स्व बाबूलाल उरांव (दोनों हेरहंज), किरानी गंझु पिता ब्रह्मदेव गंझु (मतकोमा, बालूमाथ) व मुकेश गंझु पिता सरयू गंझु (रूद, बालूमाथ) शामिल है. छापामारी के दौरान दो लुटेरे भागने में […]

हेरहंज : हेरहंज पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें जयलाल उरांव पिता देवलाल उरांव, बीरबल उरांव पिता स्व बाबूलाल उरांव (दोनों हेरहंज), किरानी गंझु पिता ब्रह्मदेव गंझु (मतकोमा, बालूमाथ) व मुकेश गंझु पिता सरयू गंझु (रूद, बालूमाथ) शामिल है. छापामारी के दौरान दो लुटेरे भागने में सफल रहे. गिरफ्तार लुटेरों के पास से मोबाइल, घड़ी, पर्स, टॉर्च आदि बरामद किया गया है.

सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र प्रसाद ने बताया कि चारों अपराधी को लूट की योजना बनाते नवादा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग मार्ग अवरुद्ध कर छोटी-बड़ी गाड़ियों को लूटते थे. छापामारी टीम का नेतृत्व श्री प्रसाद कर रहे थे. उनके अलावा थाना प्रभारी सनोज चौधरी, एसआइ मनोज पांडेय, एएसआइ केके सिंह व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. जल्द ही दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हेरहंज थाना में मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया है.

पिछले सप्ताह दिया था सड़क लूट को अंजाम

लुटेरों ने पुलिस को बताया कि वे मार्ग अवरुद्ध कर सड़क लूट को अंजाम देते हैं. बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ स्थित मंगरदाहा पुल के समीप गुरुवार की रात लूट की घटना को अंजाम दिया था. बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर चोरझरिया घाटी के समीप व बारियातु-चतरा मार्ग पर भी वे लूट-पाट करते थे. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि किरानी गंझु पूर्व में भी सड़क लूटकांड में जेल जा चुका है. मुकेश गंझु उग्रवादी गतिविधि में जेल गया था. 16 सितंबर को वह जेल से बाहर आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें