Advertisement
बंगाली समिति ने किया रक्तदान
मेदिनीनगर : बंगला स्कूल के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभाषरंजन दासगुप्ता व वरीय सदस्य गौतम राय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर श्री दासगुप्ता ने कहा कि पिछले कई साल से लगातार बंगाली समिति ब्लड बैंक के साथ मिल कर रक्तदान शिविर […]
मेदिनीनगर : बंगला स्कूल के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभाषरंजन दासगुप्ता व वरीय सदस्य गौतम राय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर श्री दासगुप्ता ने कहा कि पिछले कई साल से लगातार बंगाली समिति ब्लड बैंक के साथ मिल कर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है. इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग मिलता आ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य में हमेशा बंगाली समिति अपना योगदान देता रहा है. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर मौजूद ब्लड बैंक के सचिव दुर्गा जौहरी ने कहा कि रक्तदान को लेकर बंगाली समाज में जो जागरूकता है, उसका अनुकरण करना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में गीतोश्री मल्लिक, गौतम घोष, दिलीप घोष, सनत चंद्रा, प्रवीण डे, अमर कुमार भांजा, प्रशांत भट्टाचार्या अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement