मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली शिकायत के मुताबिक रजरप्पा थाना कांड संख्या-109/2013 के अभियुक्त गोपाल चौधरी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था, लेकिन एसपी के स्तर से इस केस में गोपाल चौधरी की मदद की गयी. इसमें पैसे का लेन-देन भी हुआ. गोपाल चौधरी रामगढ़ के बड़े नेता के रिश्तेदार हैं. गोला थाना कांड संख्या-69/2013 में पूर्व के एसपी ने अभियुक्त चंद्रशेखर महतो समेत अन्य की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, लेकिन वर्तमान एसपी के द्वारा इस केस में भी अभियुक्तों को मदद पहुंचायी गयी. रामगढ़ थाना कांड संख्या- 20/2015 के अभियुक्त रौशन महतो के ऊपर लगे आरोप शुरू में सही पाये गये थे. बाद में एसपी के स्तर से उसे फॉल्स कर दिया गया. इस केस में भी रुपये के लेन-देन का आरोप है. इसी तरह रजरप्पा में क्रशर ब्लास्ट में हुई छह लोगों की मौत के सिलसिले में दर्ज कांड संख्या- 44/2015 के अभियुक्त को भी मदद पहुंचायी गयी है. इस केस को मैनेज करने के लिए बड़ी राशि का लेन-देन हुआ है. शिकायत पत्र के मुताबिक रामगढ़ जिला में अवैध ईंट-भट्ठा से सोनू सिंह नामक व्यक्ति हर माह 445 हजार रुपये वसूली करता है. सोनू सिंह पुलिस का एजेंट है. रजरप्पा थाना और बड़े अफसरों से उसका संबंध है.
Advertisement
बड़कागांव गोलीकांड: हाइकोर्ट ने सरकार से पूछा क्या हुई कार्रवाई, जवाब दें
रांची : बड़कागांव में पुलिस फायरिंग में चार िवस्थापितों की मौत को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से िलया है. हाइकोर्ट ने सोमवार को महाधिवक्ता को बुला कर पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गयी है, अवगत कराया जाये. कोर्ट ने शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने काे कहा. मामले की अगली […]
रांची : बड़कागांव में पुलिस फायरिंग में चार िवस्थापितों की मौत को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से िलया है. हाइकोर्ट ने सोमवार को महाधिवक्ता को बुला कर पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गयी है, अवगत कराया जाये. कोर्ट ने शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने काे कहा. मामले की अगली सुनवाई पूजा अवकाश के बाद होगी. जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने प्रार्थी के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके द्वारा जनहित याचिका दायर की गयी है. दूसरी तरफ आप आंदोलन भी कर रहे हैं, जो हालात पैदा हुए, उससे चार लोगों की माैत हो गयी. क्या आपको कोर्ट पर भरोसा नहीं है.
इससे पहले प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता एके दास ने बड़कागांव में एनटीपीसी खनन कार्य के विरोध में चल रहे कफन सत्याग्रह आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने से चार विस्थापितों की माैत की अोर कोर्ट का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संज्ञान लेने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि बिना उचित मुआवजा दिये ग्रामीणों को जमीन से जबरन बेदखल किया जा रहा है. पूर्व में भी पुलिस ने गोली चलायी थी. उसमें कई ग्रामीण घायल हो गये थे. निर्मला देवी की अोर से जनहित याचिका भी दायर की गयी है, जो विचाराधीन है.
विस्थापितों व पुलिस में हुई थी झड़प : उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी खनन कार्य के विरोध में बड़कागांव के चीरूडीह में कांग्रेस विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व में कफन सत्याग्रह किया जा रहा था. सत्याग्रह के 16वें दिन विधायक निर्मला देवी को पुलिस जबरन गाड़ी में बिठा कर ले गयी. डाडीकला में विधायक को छुड़ाने के लिए लोग सड़क पर उतर गये़ इसी दौरान पुलिस व आंदोलनकारी विस्थापितों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. फायरिंग भी की. इसमें चार लोग मारे गये, जबकि कई लोग घायल हो गये थे.
मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली शिकायत के मुताबिक रजरप्पा थाना कांड संख्या-109/2013 के अभियुक्त गोपाल चौधरी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था, लेकिन एसपी के स्तर से इस केस में गोपाल चौधरी की मदद की गयी. इसमें पैसे का लेन-देन भी हुआ. गोपाल चौधरी रामगढ़ के बड़े नेता के रिश्तेदार हैं. गोला थाना कांड संख्या-69/2013 में पूर्व के एसपी ने अभियुक्त चंद्रशेखर महतो समेत अन्य की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, लेकिन वर्तमान एसपी के द्वारा इस केस में भी अभियुक्तों को मदद पहुंचायी गयी. रामगढ़ थाना कांड संख्या- 20/2015 के अभियुक्त रौशन महतो के ऊपर लगे आरोप शुरू में सही पाये गये थे. बाद में एसपी के स्तर से उसे फॉल्स कर दिया गया. इस केस में भी रुपये के लेन-देन का आरोप है. इसी तरह रजरप्पा में क्रशर ब्लास्ट में हुई छह लोगों की मौत के सिलसिले में दर्ज कांड संख्या- 44/2015 के अभियुक्त को भी मदद पहुंचायी गयी है. इस केस को मैनेज करने के लिए बड़ी राशि का लेन-देन हुआ है. शिकायत पत्र के मुताबिक रामगढ़ जिला में अवैध ईंट-भट्ठा से सोनू सिंह नामक व्यक्ति हर माह 445 हजार रुपये वसूली करता है. सोनू सिंह पुलिस का एजेंट है. रजरप्पा थाना और बड़े अफसरों से उसका संबंध है.
गोलीकांड: कांग्रेस, झाविमो, जदयू, राजद व वामदलों की बैठक, साझा मोरचा बना, नहीं पहुंचा झामुमो, विपक्ष गोलबंद, 17 को बड़कागांव में जुटेंगे
गोला व बड़कागांव में हुए गोलीकांड के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है़ झामुमो को छोड़ सभी विपक्षी दलों ने साझा मोरचा बनाया है़ सोमवार को कांग्रेस, झाविमो, जदयू, राजद व सपा सहित वामदलों की बैठक राजधानी रांची में हुई़ विपक्षी दलों ने गोलीकांड को लेकर सरकार को घेरा है़ 17 अक्तूबर को विपक्षी दल बड़कागांव में ताकत दिखायेंगे़ बड़कागांव में संकल्प सभा होगी़ विपक्षी दलों ने सरकार को 24 अक्तूबर तक का समय दिया है़ बड़कागांव और गोला में पुलिस फायरिंग में मारे गये लोगों के लिए मुआवजा से लेकर न्यायिक जांच की मांग की है़
सरकार गुंडागर्दी पर उतर आयी है : बाबूलाल
झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन जबरदस्ती लेना चाहती है़ सरकार गुंडागर्दी पर उतर आयी है़ गरीब किसानों की जमीन छीनने में लगी है़ सरकार जांच के नाम पर धोखा दे रही है़ सरकार के अत्याचार के खिलाफ लोगों मेें आक्रोश है़ गोलीकांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए़ बड़कागांव में पुलिस और माफिया का गंठजोड़ चल रहा है़ कंपनी वहां जबरन काम कर रही है़ 24 अक्तूबर को संपूर्ण झारखंड बंद होगा़ राज्यभर मेें गोलीकांड के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जायेगा़.
हत्या का मुकदमा दर्ज हो : सुबोधकांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पूरा मामला हत्या का है़ गोली चलानेवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए़ सरकार का तानाशाही रवैया किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं होगा़ पूरा विपक्ष एकजुट होकर से इस लड़ाई को लड़ेगा़ देश के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि आंदोलनकारियों पर आधी रात को फायरिंग की गयी हो. लोकतंत्र में बड़कागांव की घटना काला अध्याय है़ 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ही जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए़
तानाशाह हो गयी है सरकार : सुखदेव भगत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि सरकार रैयतों के कब्र पर निवेशकों को बुलाना चाहती है़ सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है़ सत्ता के अहंकार में यह सरकार तानाशाह हो गयी है़ सरकार की कार्यशैली अमानवीय है़ रात में एक महिला विधायक को गिरफ्तार कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गयी है़ सरकार को बताना चाहिए कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि विधायक को रात में गिरफ्तार करने पहुंच गये़ सरकार की बर्बर कार्रवाई का जवाब दिया जायेगा़
सरकार व्यापारियों के लिए हर पाप करने को तैयार है : हेमंत
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने बड़कागांव में गोलीकांड के खिलाफ सरकार पर हमला बोला है़ श्री सोरेन ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि बड़कागांव की घटना शर्मशार करनेवाली है़ वहां लंबे समय से आंदोलन चल रहा है़ रैयतों की बात मुख्यमंत्री से भी हुई थी, लेकिन बावजूद इसके रैयतों की नहीं सुनी गयी़ एक महीने में दो जगहों पर गोलीकांड हुआ़ मुख्यमंत्री किसान, गरीब की बात करते हैं, लेकिन इनकी प्राथमिकता में व्यापारी है़ं यह सरकार व्यापारियों के लिए हर पाप करने के लिए तैयार है़.
मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में फर्क है़ सरकार को बताना चाहिए कि गोला-बड़कागांव की तरह गोलीकांड कब तक चलता रहेगा़ श्री सोरेन ने कहा कि एक विधायक के साथ प्रशासन का रवैया शर्मशार करनेवाला है़ 24 घंटे हो गये है़ं विधायक का कोई अता-पता नहीं है़ विधायक निर्मला देवी को कुछ हुआ, तो वर्तमान विधानसभा नहीं रहेगी़ यह सरकार नहीं रहेगी़ झामुमो नेता ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा भी मांगा और कहा कि मुझे मालूम है कि इतनी नैतिकता उनमें नहीं है कि वह इस्तीफा देंगे़ सीएस और डीजीपी बड़कागांव गये़ मृतकों के परिजन से नहीं मिले, रैयतों की बात नहीं सुनी़ केवल रटा-रटाया बातें कर रहे है़ं प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए़ मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये़ उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को जवाब देगा़ सारी पार्टियों से सरकार के खिलाफ साथ आने की अपील करेंगे़ मौके पर विधायक कुणाल षाडंगी और महासचिव विनोद पांडेय भी मौजूद थे़
सुखदेव मिलने पहुंचे, आज बड़कागांव जायेंगे हेमंत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे़ दोनों नेताओं के बीच बड़कागांव के मुद्दे पर आंदोलन को लेकर विचार-विमर्श हुआ़ साझा आंदोलन चलाने को लेकर चर्चा हुई़ इधर श्री सोरेन ने बताया कि वह मंगलवार को बड़कागांव जायेंगे़ मृतकों के परिजन और रैयतों से मिलेंगे़
जांच होने तक, कंपनी काम बंद करे : राणा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि बड़कागांव में पुलिस-प्रशासन की ओर से बर्बर कार्रवाई की गयी है़ रात में महिलाओं को पीटा गया़ पुलिस को पता था कि विरोध हो सकता है, तो अपनी सुरक्षा के लिए एहतियात क्यों नहीं बरती़ पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए़ जांच जब तक पूरी नहीं होती है, तब तक बड़कागांव में काम बंद रखा जाये़ मारे गये लोगों के परिजनों को सरकार 25-25 लाख रुपये मुआवजा दे़ गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो.
बैठक से दूर रहा झामुमो, कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा
बड़कागांव गोलीकांड के मुद्दे पर बुलायी गयी बैठक से झामुमो दूर रहा़ झामुमो का कोई भी बड़ा नेता राजधानी के बिहार क्लब में आयोजित सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुआ. बैठक में विपक्षी दलों के छोटे-बड़े नेता शामिल हुए़ कांग्रेस से सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत, अनादि ब्रह्म, राजीव रंजन प्रसाद, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, कुमार राजा, राकेश सिन्हा, ज्योति सिंह मथारू, राजेश सिन्हा सन्नी, झाविमो से बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, राजीव रंजन मिश्रा, राजद से गौतम सागर राणा, अनिल सिंह आजाद, जदयू से कृष्णानंद मिश्रा, श्रवण कुमार, संजय सहाय, भाकपा से भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सपा से मनोहर यादव आदि शामिल हुए़.
आज सड़क पर उतरेंगे कांग्रेस नेता : रांची. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतरेंगे़ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और नेताओें को बड़कागांव जाने से पुलिस-प्रशासन द्वारा रोके जाने का विरोध करेंगे़ प्रदेश अध्यक्ष रविवार को बड़कागांव में गोलीकांड के मृतकों के परिजन से मिलना चाहते थे़ पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए नेताओें को घटनास्थल तक नहीं जाने दिया़ पार्टी प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि मंगलवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जायेगा़ उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखदेव भगत को बड़कागांव जाने से रोकना यह साबित करता है कि सरकार अपनी गलती छिपाना चाहती है़.
लेकिन पार्टी किसानों के साथ सरकार द्वारा किये गये अत्याचार के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी़
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का आदेश, रामगढ़ एसपी की संपत्ति की होगी जांच
रांची: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने रामगढ़ के एसपी एम तमिल वाणन की संपत्ति की जांच का आदेश दिया है. रामगढ़ के पंकज चौधरी नामक व्यक्ति ने अगस्त माह में मुख्यमंत्री कार्यालय को आवेदन देकर एसपी के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एसपी ने आपराधिक मामलों के आरोपियों को पैसा लेकर मदद पहुंचायी है. एसपी पर अवैध कमाई से रांची में फ्लैट व जमीन खरीदने का आरोप लगाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर आदेश दिया है कि एसपी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाये.
मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली शिकायत के मुताबिक रजरप्पा थाना कांड संख्या-109/2013 के अभियुक्त गोपाल चौधरी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था, लेकिन एसपी के स्तर से इस केस में गोपाल चौधरी की मदद की गयी. इसमें पैसे का लेन-देन भी हुआ. गोपाल चौधरी रामगढ़ के बड़े नेता के रिश्तेदार हैं. गोला थाना कांड संख्या-69/2013 में पूर्व के एसपी ने अभियुक्त चंद्रशेखर महतो समेत अन्य की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, लेकिन वर्तमान एसपी के द्वारा इस केस में भी अभियुक्तों को मदद पहुंचायी गयी. रामगढ़ थाना कांड संख्या- 20/2015 के अभियुक्त रौशन महतो के ऊपर लगे आरोप शुरू में सही पाये गये थे. बाद में एसपी के स्तर से उसे फॉल्स कर दिया गया. इस केस में भी रुपये के लेन-देन का आरोप है. इसी तरह रजरप्पा में क्रशर ब्लास्ट में हुई छह लोगों की मौत के सिलसिले में दर्ज कांड संख्या- 44/2015 के अभियुक्त को भी मदद पहुंचायी गयी है. इस केस को मैनेज करने के लिए बड़ी राशि का लेन-देन हुआ है. शिकायत पत्र के मुताबिक रामगढ़ जिला में अवैध ईंट-भट्ठा से सोनू सिंह नामक व्यक्ति हर माह 445 हजार रुपये वसूली करता है. सोनू सिंह पुलिस का एजेंट है. रजरप्पा थाना और बड़े अफसरों से उसका संबंध है.
किसी की मदद नहीं की : एसपी
रामगढ़ के एसपी एम तमिल वाणन ने अपने ऊपर लगे हर आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किस मामले में उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गयी है, यह याद नहीं है. हालांकि उन्होंने किसी भी आपराधिका मामले में किसी भी अभियुक्त को मदद नहीं पहुंचायी है. उन्होंने रामगढ़ में पैसे की वसूली की बात से इनकार किया, साथ ही रांची में फ्लैट व जमीन खरीदे जाने की बात से भी अनभिज्ञता जाहिर की. एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आरोप लगाने के लिए स्वतंत्र है. जांच में सच सामने आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement