आरा : उदवंतनगर थाना के दुबौली गांव के लोगो ने तीन दिन से बिजली आपूर्ति न होने व मांग के बाद भी हाईटेशनतार न बदले जाने सेनाराजहोकर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने विद्युत उप केंद्र का घेराव कर पथराव किया. आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर दुबौली के पास एकजुट होकर सड़क जाम कर दिया.सूचनामिलने के बाद पहुंची पुलिस पर लोगों नेईंटफेंक दिया जिसकेबाद पुलिस ने लोगों पर लाठियां बरसायीं.
इस घटना में एक आरक्षी के सिर में चोट लगी है. पुलिस पर पथराव के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. लोगों ने थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की भी किया. बाद में काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.