Advertisement
विकास में सबों की भागीदारी जरूरी
जसीडीह : हात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसी क्रम में देवघर प्रखंड के धरवाडीह पंचायत भवन में देवघर विधायक नारायण दास ने एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास के कामों में जब तक आम […]
जसीडीह : हात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसी क्रम में देवघर प्रखंड के धरवाडीह पंचायत भवन में देवघर विधायक नारायण दास ने एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास के कामों में जब तक आम लोग आगे नहीं आयेंगे, तबतक विकास नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने अंत्योदय सोच के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का विकास कैसे हो, इसका व्यापक दृष्टिकोण लोगों के बीच प्रस्तुत किया है. ग्राम सभा के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं स्थानीय लोेगों को स्वराज के लिए शपथ दिलाया गया. सभी ने अपने-अपने ग्राम के विकास के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, ग्रामसभा में भाग लेंगे, ग्राम सभा को हमेशा सहयोग करेंगे, अपने ग्राम को खुले में शौच से मुक्त करेंगे, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे तथा न गंदगी फैलायेंगे व न किसी को गंदगी फैलाने देंगे.
आदर्श राज्य के लिए सभी सहयोग करें : डीडीसी : डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने ग्रामसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए किन-किन योजनाओं का चयन एवं उसका क्रियान्वयन किया जाये इसमें पंचायत सेवकों के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता जरूरी है. सभी की सहभागिता से ही पंचायत का विकास होगा. इसलिए सभी लोग आदर्श पंचायत व आदर्श राज्य के निर्माण में सहयोग करें. इस ग्राम सभा में सीएस एससी झा, बीडीओ रजनीश कुमार, डीडब्ल्यूओ अगापित टेटे, मुखिया विवेक राय, प्रमुख गोपाल दास सहित कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement