Advertisement
बापू ने खादी के जरिये गांवों को सशक्त किया : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू
श्रद्धांजलि. जयंती पर याद किये गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का खादी से बहुत लगाव था. उन्होंने खादी के जरिये गांवों को सशक्त करने का प्रयास किया था. उन्होंने खुद भी खादी को अपनाया. राज्यपाल रविवार को गांधी जयंती पर मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की […]
श्रद्धांजलि. जयंती पर याद किये गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का खादी से बहुत लगाव था. उन्होंने खादी के जरिये गांवों को सशक्त करने का प्रयास किया था. उन्होंने खुद भी खादी को अपनाया. राज्यपाल रविवार को गांधी जयंती पर मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि आज के वैश्वीकरण के युग में तेजी से विकास हो रहा है, पर देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. ऐसे में महात्मा गांधी का विकास मॉडल काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. आज खादी के प्रति लोगों के नजरिये में बदलाव आ रहा है. खादी का अौर भी ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. इससे पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी का नारा दिया था. उन्होंने खादी अौर चरखा के माध्यम से गांव में लोगों को रोजगार से जोड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सोच है कि महात्मा गांधी के सपने को साकार किया जाये. राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि आज के बच्चों को खास तौर से महात्मा गांधी अौर खादी के बारे में जानना चाहिए. खादी से गांवों की तकदीर अौर तसवीर दोनों बदल सकती है.
इससे पूर्व मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधाक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. लोहरदगा, गुमला सहित अन्य क्षेत्रों से आये सैकड़ों टाना भगतों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा अौर राष्ट्रीय झंडे की पूजा की. इस दौरान गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो.., रघुपति राघव राजा राम… की प्रस्तुति की गयी. डीपीएस के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की. मौके पर शिल्पी रोजगार योजना के तहत 40 से अधिक कारीगरों को टूल्स अौर सर्टिफिकेट प्रदान किये गये.
रांची़ गांधी जयंती के अवसर पर राज्य भर की पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए शपथ ली. टाटी पश्चिमी पंचायत में भी मुखिया सुनीता देवी तथा उप मुखिया शैलेष मिश्रा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्राम सभा के सदस्यों ने गांधी जी के ग्राम सभा के सपनों को साकार करने, ग्राम सभा में सक्रिय भूमिका निभाने, गरीबों व वंचितों के हित में कार्य करने, पंचायत को पूर्ण साक्षर बनाने, पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने, जल-जंगल-जमीन की रक्षा करने तथा इसे बढ़ाने सहित कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर अाजीविका के साधन बढ़ाने की शपथ ली.
कांग्रेसी नेताओं ने बापू व शास्त्री को याद किया
रांची. प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ‘ग्राम स्वराज दिवस’ के रूप में मनायी. पार्टी कार्यालय में नेताओं ने दोनों विभूतियों को नमन किया़ इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने मोरहाबादी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सूर्यकांत शुक्ला व शाहिद हसन भी थे. कांग्रेस भवन में बापू की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर राजेश गुप्ता, जगदीश साहू, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, रमा खलखो, प्रो विनोद सिंह, सुरेन राम, राजेश सिन्हा सन्नी, उमेश चौधरी, ज्योति सिन्हा, चितरंजन कुमार झा, योगेंद्र सिंह बेनी, किशन अग्रवाल, ओम प्रकाश व्यास, अजय, पार्वती सिंह आदि थे.
बापू के सिद्धांतों से मिलती है प्रेरणा : सुदेश
रांची. आजसू नेताओें और कार्यकर्ताओं ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मोरहाबादी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे़ मौके पर श्री महतो ने कहा कि सिद्धांतों एवं आदर्शों से प्रेरणा मिलती है़ बापू अहिंसा के पुजारी, सत्य की राह दिखानेवाले, दृढ़ निश्चय और स्वाभिमान का पाठ पढ़ानेवाले थे़ राष्ट्र इनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है़
मौके पर आजसू नेता डॉ देवशरण भगत, सुनील यादव, हरीश कुमार, ज्ञान सिन्हा, सीमा सिंह, प्रभा महतो, विवेक सिंह, विश्वास खोया, अरविंद सिंह, दिनेश कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार, राहुल सिंह, जब्बार अंसारी, कुश कुमार आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement