15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वा एक्सप्रेस में आधा दर्जन यात्रियों के सामान झपटे

धनबाद : पूर्वा एक्सप्रेस (अप) के लगभग आधा दर्जन यात्रियों का सामान झपट अपराधियों का दल चलती ट्रेन से उतर कर भाग निकला. भुक्तभोगी यात्रियों की सूचना पर कुछ के परिजनों ने धनबाद जीआरपी को सूचना दी. घटना रविवार दोपहर की है. घटना के शिकार लोगों मेें झरिया थाना मोड़ निवासी इसरार खान के परिजन […]

धनबाद : पूर्वा एक्सप्रेस (अप) के लगभग आधा दर्जन यात्रियों का सामान झपट अपराधियों का दल चलती ट्रेन से उतर कर भाग निकला. भुक्तभोगी यात्रियों की सूचना पर कुछ के परिजनों ने धनबाद जीआरपी को सूचना दी. घटना रविवार दोपहर की है. घटना के शिकार लोगों मेें झरिया थाना मोड़ निवासी इसरार खान के परिजन व नया बाजार की हीना तबस्सुम शामिल हैं. इसरार खान ने बताया कि उनके परिजन आरपा खान व उनका बेटा एस फोर सीट नंबर 79, 80 पर थे.

दोनों साइड अपर व लोअर बर्थ थी. ट्रेन जैसे ही धनबाद स्टेशन से खुली, वैसे ही कुछ लोग ट्रेन पर चढ़ गये. उनमें से कुछ दरवाजे पर लटके हुए थे. गया पुल के पहले अपराधियों ने आरपा खान का टेबलेट छीन लिया, जबकि हीना तबस्सुम का पर्स. पर्स में मोबाइल फोन, टिकट सहित रुपये थे. लगभग आधा दर्जन यात्रियों के जो सामान वे झपट सकें, झपट कर चलती ट्रेन से उतर गये.विदित हो कि इस तरीके की झपटमारी स्टेशन के दोनों तरफ अप और डाउन लाइन में होती है. चलती ट्रेन में यात्री उतरने का साहस नहीं करते. एक तो इसमें जोखिम है और दूसरे ट्रेन चली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें