12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा कार्डधारी का नाम काटे जाने से पार्षदों में आक्रोश

05 को देंगे धरना, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मनमानी के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन बड़हिया : गर पंचायत बड़हिया के आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मनमाने तरीके से खाद्य सुरक्षा कार्डधारी का नाम काटे जाने पर पंचायत के वार्ड पार्षद आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं. वार्ड पार्षदों ने नपं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार […]

05 को देंगे धरना, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मनमानी के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

बड़हिया : गर पंचायत बड़हिया के आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मनमाने तरीके से खाद्य सुरक्षा कार्डधारी का नाम काटे जाने पर पंचायत के वार्ड पार्षद आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं. वार्ड पार्षदों ने नपं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मनमानी के खिलाफ आगामी 05 अक्तूबर को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना पर बैठेंगे. उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ वार्ड पार्षद राजीव कुमार, हीरा देवी, कृष्ण कुमार,
यदु पासवान, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रामविलास रजक, बसंत कुमार, टुनटुन सिंह, अर्जुन प्रसाद, उपेंद्र मंडल आदि ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर खाद्य सुरक्षा कार्डधारी का नाम मनमाने तरीके से काटने पर रोक लगाने की मांग की है. वंचितों में आक्रोश गहराने और वार्ड पार्षदों का नाम बदनाम किये जाने के कारण वार्ड पार्षद आक्रोशित है. वार्ड पार्षद ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने कार्यालय से बराबर अनुपस्थित रहते हैं. धरना के समय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चत करने की मांग की गयी है. ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुमंडलाधिकारी लखीसराय, आपूर्ति पदाधिकारी बड़हिया और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें