13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदना के बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना. बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर तेज गति ट्रक की चपेट में आया मुख्य सड़क पर आने के क्रम में हुआ हादसा बासुकिनाथ : रमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर दुधानी गांव के समीप रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक 35 वर्षीय युवक महावीर मांझी की मौत हो गयी. मृतक युवक हथनामा […]

सड़क दुर्घटना. बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर तेज गति ट्रक की चपेट में आया

मुख्य सड़क पर आने के क्रम में हुआ हादसा
बासुकिनाथ : रमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर दुधानी गांव के समीप रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक 35 वर्षीय युवक महावीर मांझी की मौत हो गयी. मृतक युवक हथनामा पंचायत के चंदना गांव का रहने वाला बताया गया. वह बाइक जेएच04एफ/1763 से जा रहा था बाइक से जैसे ही सड़क पर आया कि तेज गति में जा रहा अज्ञात ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक आ गया. अज्ञात ट्रक ने युवक को कुचलते हुए निकल गया. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. सूचना मिलने के बाद एएसआइ नारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दुर्घटना के बाद गाड़ी भागने में सफल रहा.
अज्ञात ट्रक ने युवक को कुचलते हुए निकल गया
मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम करते ग्रामीण.
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. रोड पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर यादव एवं पूर्व उप प्रमुख प्रयाग मंडल ने घटनास्थल पर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन मुआवजे के बिना ग्रामीण रोड पर से हटने को तैयार नहीं हुए. घटनास्थल पर खबर भेजने तक जाम लगी हुई है. वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नो इंट्री हटाने की मांग की है. नो इंट्री के कारण ही भारी वाहन काफी तेज गति में सड़क पर चलती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से वाहनों की गति सीमा नियंत्रण करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें