चाईबासा : मूकबधिर से दुष्कर्म व बैंक डकैती के आरोपी रामेश्वर कुंकल उर्फ बोरा को मुफ्फसिल पुलिस ने तांतनगर व मंझारी पुलिस के सहयोग से तांतनगर के डोबरोबासा फुटबॉल मैदान से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर इलीगढ़ा निवासी बिरसा कालुंडिया के घर से एक देसी कट्टा, एक एयर गन व एक गोली जब्त किया गया.
इसकी जानकारी रविवार को मुफ्फसिल थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी प्रकाश सोय ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में अगस्त 2015 को डोबरोसाई की मूकबधिर लड़की से दुष्कर्म का मामला दर्ज है. उसकी काफी दिनों से तलाश चल रही थी. इस बीच रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि मेरोम होनार के पिंडगी सिंदरी टोला निवासी आरोपी डोबरोबासा फुटबॉल मैदान में चल रहे मैच में खेल रहा है.
पूछताछ में उसने बताया कि वह ओड़िशा के चंपुआ थानांतर्गत एसबीआइ की नारदपुर शाखा में 12 जनवरी 2016 को हुई डकैती में शामिल था. अपराधियों ने बैंक से चार लाख रुपये लूटे थे. इसमें से उसके हिस्से 30 हजार रुपये आये थे. बैंक डकैती में चंपुआ पुलिस तीन लोगों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं रामेश्वर समेत सात लोग फरार थे.
छापेमारी में डीएसपी प्रकाश सोय के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिगविजय सिंह, मंझारी थाना प्रभारी विजय भूषण मिंज, तांतनगर ओपी प्रभारी विदेश्वरी प्रसाद, पंड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह, प्रभुदान कुजूर, आरएन पाठक व सशस्त्र बल शामिल थे.