10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों के मौसम में प्रभात खबर शाॅपिंग फेस्टिवल शुरू

200 की खरीदारी पर मिलेगा इनाम मोतिहारी : प्रभात खबर ने त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों के लिए शाॅपिंग फेस्टिवल स्कीम लाया है. इस स्कीम में ग्राहकों को इनाम जीतने का मौका मिलेगा. इसके लिए आपको हमारे फेस्टिवल में शामिल आउ्टलेट्स पर जाकर 200 की खरीदारी करनी होगी. शहर स्थित हमारे आउटलेट्स हैं. यमुना […]

200 की खरीदारी पर मिलेगा इनाम

मोतिहारी : प्रभात खबर ने त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों के लिए शाॅपिंग फेस्टिवल स्कीम लाया है. इस स्कीम में ग्राहकों को इनाम जीतने का मौका मिलेगा. इसके लिए आपको हमारे फेस्टिवल में शामिल आउ्टलेट्स पर जाकर 200 की खरीदारी करनी होगी. शहर स्थित हमारे आउटलेट्स हैं.
यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार ज्वेलर्स : मेन रोड स्थित सोने-चांदी के ज्वेलरी की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. यह हर रेंज व हर डिजाइन की ज्वेलरी उचित मूल्य पर उपलब्ध है. प्रो अमित कुमार ने कहा कि शुद्धता ही उनकी पूंजी है.
युगातंर प्रेस एवं प्रकाशन : शहर स्थित यह कार्ड छपाई एवं खरीदारी की प्रसिद्ध दुकान है. यहां हर तरह के कार्ड, स्टेशनरी उचित दर पर मिलते हैं.
उत्सव : मेन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में शूटिंग-सटिंग एवं ड्रेस मेटरियल के ढेरों रेंज उचित दर पर मिलते हैं. साथ ही यहां आकर्षक डिजाइन के साड़ियों के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है.
लिबर्टी शो रूम: गांधी चौक स्थित लिबर्टी के इस आकर्षक शो रूम में हर रेंज व हर डिजाइन के फुटवेयर मिलते हैं. बेहतरीन कलेक्शन के कारण यह दुकान शहर की शान बनी हुई है.
अनिल कुमार सुधीर कुमार : विश्वसनीयता एवं शुद्धता का प्रतीक है भारत पेट्रोलियम का यह पंप. शुद्धता के कारण यह पंप कई वर्षों से शहर का लोकप्रिय पंप बना हुआ है.
ड्यूक : मेन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में ड्यूक कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध है. यहां से आप निराश होकर नहीं जा सकते हैं.
आलोक रेडिमेड : मेन रोड स्थित रेडिमेड गारमेंट्स की प्रसिद्ध दुकान है. यहां हर रेंज व हर डिजाइन के रेडिमेड कपड़े उचित दर पर उपलब्ध हैं.
शिवम सर्विस सेंटर : शुद्धता का प्रतीक है यह पेट्रोल पंप. प्रो विकास कुमार ने कहा कि शुद्धता ही उनके प्रतिष्ठान की पूंजी है.
शापिंग सिटी : नाका नं. 1 के पीछे स्थित इस दुकान में रेडिमेड गारमेंट्स के कलेक्शन उचित दर पर मिलते हैं.
महादेवी ज्वेलर्स : हेनरी बाजार स्थित इस प्रतिष्ठान में सोने-चांदी के गहनों के ढेरो डिजाइन उचित मूल्य पर मिलते हैं.
सम्राट : बलुआ चौक स्थित इस रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन मिलते हैं. यहां के मिठाई बेहतरीन क्वालिटी की होती है.
न्यू हाइटेक मोबाइल : गांधी चौक स्थित इस दुकान में हर रेंज व हर डिजाइन के मोबाइल उचित दर पर मिलते हैं. यहां मोबाइल के बेहतरीन कलेक्शन मिलेंगे.
वीके टाइल्स एंड पेंट्स : बैंक रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में टाइल्स के ढेरों डिजाइन व कलेक्शन उपलब्ध है. यहां हर तरह के पेंट्स की खरीदारी की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें