9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा-मुहर्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

छपरा (सारण) : पर्व त्योहार के मौके पर हुए उपद्रव से संबंधित लंबित कांडों का पुलिस पदाधिकारी शीघ्र निष्पादन करें. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने दशहरा व मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि तीन वर्ष पहले पर्व त्योहार के दौरान हुए […]

छपरा (सारण) : पर्व त्योहार के मौके पर हुए उपद्रव से संबंधित लंबित कांडों का पुलिस पदाधिकारी शीघ्र निष्पादन करें. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने दशहरा व मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि तीन वर्ष पहले पर्व त्योहार के दौरान हुए उपद्रव से संबंधित कांडों की समीक्षा करें और

लंबित कांडों के आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें. दशहरा व मुहर्रम जुलूस को शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल में आयोजित कराने के लिए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहेगा. शहर से लेकर गांव देहात तक पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. सभी थानाध्यक्ष इस अवधि में निरंतर पेट्रोलिंग करेंगे. वरीय पुलिस पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखें और भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

स्काउट व एनसीसी कैडेट रहेंगे तैनात : दशहरा मेला और मुहर्रम जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एनसीसी कैडेटों, स्काउट और एनएसएस के स्वयंसेवकों को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जायेगा. उन्हें पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों की सहायता मेंलगाया जायेगा और ट्रैफिक कंट्रोल का कार्य भी उन्हें सौंपा जायेगा. इसकी तैयारी पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं एसपी
दशहरा मेला व मुहर्रम जुलूस को
शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को
इस बाबत महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया है.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण
दिये गये ये निर्देश
प्रमुख संवेदनशील स्थल पर पुलिस मुखबिर रहेंगे सक्रिय
संवेदनशील जुलूस की करायी जायेगी वीडियोग्राफी
जुलूस के सभी रास्तों का कराएं भौतिक सत्यापन
शराबियों को पकड़ने के लिए ब्रेथ एनलाइजर से कराये जांच
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रखे विशेष नजर
अफवाह फैलाने वालों-असमाजिक तत्वों पर रखें कड़ी निगरानी
दशहरा व मुहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़ा जुलूस को लाइसेंस निर्गत करें.
पूर्व के वर्षों में हुए उपद्रव-सांप्रदायिक मामलों में संलिप्त लोगों पर नजर रखें और प्रभावकारी कार्रवाई करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें