बिदुपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का खानपुर पकड़ी पंचायत स्थित धनौती गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र खुद के भवन के बाद भी किराये पर चल रहा है. वहां सिर्फ एक ही गांव के लोगों को इससे लाभ मिल पाता है. ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में केंद्र खानपुर पकड़ी गांव में संचालित है, जबकि केंद्र का अपना भवन पंचायत के धनौती गांव में वार्ड नं आठ में सात वर्ष पूर्व बन कर तैयार है.
धनौती में केंद्र होने से धनौती समेत खजबत्ती, खपुरा, केश्वरपुर, सुल्तानपुर गांव के डेढ़ सौ दलित, महादलित बस्ती के लोगों समेत अन्य वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा.