8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू के बयान में कई राज

संदेह. देउरिया गांव में वृद्धा की हत्या का मामला मृतका के कपड़े से िमला मुख्य आरोपित का पहचान पत्र बहू के शोर मचाने पर उसके पति व एक अन्य परिचित ही पहुंचे मौके पर नुआंव : कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड स्थित देउरिया गांव में शनिवार की अहले सुबह हुई वृद्ध लीलावती कुंवर की हत्या […]

संदेह. देउरिया गांव में वृद्धा की हत्या का मामला

मृतका के कपड़े से िमला मुख्य आरोपित का पहचान पत्र
बहू के शोर मचाने पर उसके पति व एक अन्य परिचित ही पहुंचे मौके पर
नुआंव : कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड स्थित देउरिया गांव में शनिवार की अहले सुबह हुई वृद्ध लीलावती कुंवर की हत्या में उसकी बहू सुनीता के बयान में कई चौकानेवाली बातें सामने आयी हैं. थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि सुनीता ने जिस सिंहासन राम को हत्या का मुख्य आरोपित बनाया है, उसी सिंहासन ने सुबह साढ़े सात बजे थाने में गांव में हत्या होने की सूचना दी थी और मृतक के परिजनों द्वारा खुद को फंसाने का अंदेशा जताया.
घटना अगर सुबह चार बजे की थी, तो वृद्धा के परिजनों ने सुबह के सात बजे तक थाने को खबर क्यों नहीं की? वहीं, मृतका द्वारा पहने गये कपड़े के अंदर से हत्या के मुख्य आरोपित सिंहासन राम का परिचय पत्र कैसे पहुंचा? घटना के बाद जब सुनीता ने शोर मचाना शुरू किया, तो उस वक्त उसके पति संतोष के साथ नरेंद्र यादव कैसे पहुंचे? इन तमाम तरह की गुत्थियों को सुलझाने में पुलिस लगी है.
लीलावती की हुई हत्या के बाद गांव में जुटी महिलाओं की भीड़़
देउरिया गांव में घटना की छानबीन करने पहुंच पुलिसकर्मी.
पहले से चला आ रहा भूमि विवाद.
देउरिया गांव में शनिवार को हुई हत्या का कारण भूमि विवाद हो सकता है. लीलावती ने मई 2015 में सिंहासन राम को 62 डिसमिल जमीन बेची थी. इसको लेकर लीलावती के बेटे व बहू ने भभुआ कोर्ट में केस किया था कि उसकी मां को बहला-फुसला कर किसी दूसरे काम के बहाने ले जाकर जमीन लिखवा ली गयी है. इसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. बहू ने बताया कि बच्चों के इलाज के लिए गांव के नरेंद्र यादव को 10 डिसमिल जमीन वर्षों पहले बेची गयी थी. मृतका लीलावती को तीन बेटे हैं. इनमे दो छोटे बेटे मुन्ना व गुड्डू बड़े बेटे संतोष के साथ ही जोधपुर में मजदूरी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें