पुलिस अब बेऊर जेल में अनंत सिंह के आवाज का नमूना हासिल करेगी और फिर उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा, ताकि इस बात की सच्चाई सामने आ सके कि राजू सिंह को जो फोन पर धमकी मिली थी, वह अनंत सिंह ने दी थी या फिर किसी और ने. इधर अनंत सिंह बीमार बताये जा रहे है. उनके कंधे व पीठ में दर्द है.
इस बाबत बेऊर जेल के चिकित्सकों ने जांच की और उन्हें पीएमसीएच में जांच कराने की अनुशंसा की है. बेऊर जेल के अधीक्षक ने भी न्यायालय से अनंत सिंह को जेल से पीएमसीएच इलाज कराने के लिए अनुमति मांगी है. इधर राजू सिंह को धमकी देने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में अनंत सिंह के जमानत के लिए दी गयी याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है.