11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापािरयों के तेवर तल्ख, ठप होगा काम

कृषि मंडी. हड़ताल की संभावना से इनकार नहीं गुलाबबाग मंडी की नारकीय स्थिति व प्रशासन की अनसुनी को लेकर 400 व्यपारियों ने बैठक की. इस दौरान आर्थिक नाकेबंदी के तहत मंडी को बंद करने का िनर्णय िलया गया. पूर्णिया : गुलाबबाग कृषि मंडी के कारोबारियों ने एक बार फिर से आंदोलन का मन बना लिया […]

कृषि मंडी. हड़ताल की संभावना से इनकार नहीं

गुलाबबाग मंडी की नारकीय स्थिति व प्रशासन की अनसुनी को लेकर 400 व्यपारियों ने बैठक की. इस दौरान आर्थिक नाकेबंदी के तहत मंडी को बंद करने का िनर्णय िलया गया.
पूर्णिया : गुलाबबाग कृषि मंडी के कारोबारियों ने एक बार फिर से आंदोलन का मन बना लिया है. शनिवार को व्यवसायी महासंघ के आह्वान पर मंडी समिति परिसर में तकरीबन 400 व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक में मंडी समिति में व्याप्त कुव्यवस्था और जर्जर स्थिति एवं संबंधित प्रशासन के खिलाफ व्यवसायियों के तेवर तल्ख थे. दरअसल व्यवसायी मंडी समिति के जीर्णोद्धार, सड़क, नाला सफाई, रोशनी, शौचालय, किसान भवन, पेयजल आदि की समस्या को लेकर जिला प्रशासन एवं विभागीय स्तर पर वायदों के बावजूद कार्यों का निष्पादन नहीं किये जाने से खफा थे.
बैठक में महासंघ द्वारा दो घंटे के विचार-विमर्श के बाद व्यवस्था के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन और मंडी को बंद करने का निर्णय लिया गया. दरअसल मंडी की नारकीय स्थिति और जर्जर सड़क, भवन, चाहरदिवारी के निर्माण को लेकर आवंटित राशि के बावजूद संबंधित प्रशासन द्वारा निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य नहीं कराये जाने से कारोबारी अब करो मरो की स्थिति में पहुंच गये हैं.
हो सकता है अनिश्चित कालीन बंद : बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर मंडी के जीर्णोद्धार, सड़क निर्माण, पेयजल, रोशनी सहित अन्य मूलभूत आवश्यक सुविधाओं पर प्रशासन द्वारा तीस दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं कराया गया तो मंडी समिति में खरीद बिक्री कार्य अनिश्चित काल के लिए बंद कर आर्थिक नाकेबंदी कर कारोबारी सड़क पर उतरेंगे.
किसान- मजदूर भी होंगे शामिल : मंडी समिति में जन साधारण से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को लेकर हड़ताल में किसान एवं मजदूर भी शामिल होंगे. हालांकि बैठक में शहर में मंडी में होर्डिंग लगा कर किसानों को जानकारी दी जायेगी.
बैठक में बनी योजना करेंगे आंदोलन
बैठक में सर्वसम्मति से व्यवसायियों ने आगामी पांच अक्तूबर से चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि पांच अक्तूबर को महासंघ का शिष्टमंडल डीएम से मिल कर एक पत्र सौंपेगा और अपनी मांग रखेगा. इसके साथ ही व्यवसायी पांच अक्तूबर को काली पट्टी लगा कर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
धरना&प्रदर्शन रहेगा जारी : निर्णय यह भी है कि प्रशासनिक स्तर पर सूचना के आदान प्रदान के साथ-साथ आंदोलन भी जारी रहेगा. एक तरफ शिष्टमंडल प्रशासनिक स्तर पर अपनी समस्या रखेंगे वहीं दूसरी तरफ मंडी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. महासंघ उपाध्यक्ष रूपेश डुंगरवाल, मंत्री वीरेंदर जैन ने बताया कि हमारा आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा.
400 कारोबारियों ने की बैठक
पांच अक्तूबर को आवेदन सौंप बंद रखेंगे दुकान
आर्थिक नाकेबंदी के तहत अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें