7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला: खरीदारी के साथ लोगों ने की जम कर मस्ती, एक्सपाे उत्सव में भीड़ उमड़ी

रांची: जेसीआइ रांची द्वारा आयाेजित एक्सपो उत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने जम कर खरीदारी की. साथ-साथ मस्ती भी की. एक्सपाे उत्सव माेरहाबादी मैदान में 29 सितंबर से चल रहा है. साेमवार काे उत्सव समाप्त हाेगा. मेले में एम्यूजमेंट पार्क भी लगाया गया है, जहां बड़ों के साथ-साथ बच्चाें ने […]

रांची: जेसीआइ रांची द्वारा आयाेजित एक्सपो उत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने जम कर खरीदारी की. साथ-साथ मस्ती भी की. एक्सपाे उत्सव माेरहाबादी मैदान में 29 सितंबर से चल रहा है. साेमवार काे उत्सव समाप्त हाेगा.
मेले में एम्यूजमेंट पार्क भी लगाया गया है, जहां बड़ों के साथ-साथ बच्चाें ने भी मजा लिया. इन लाेगाें ने लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया. इस दौरान हेल्दी बेबी शो व मॉम शो का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एक्सपाे मीडिया प्रभारी जेसी सिद्धार्थ चाैधरी ने बताया कि एक्सपाे में चैंबर की नयी कार्यकारिणी के सदस्याें काे भी बुलाया गया आैर उन्हें सम्मानित किया गया. जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, रंजीत गाड़ाेदिया, राहुल मारू, आनंद गाेयल, आरडी सिंह, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप जैन, काशी प्रसाद कनाेई, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, वरुण जालान आदि थे.

अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आयाेजन के लिए जेसीआइ की सराहना की आैर एक्सपाे काे राज्य का बेंचमार्क बताया. उन्हाेंने जेसीआइ की युवा टीम काे बधाई दी.

एक्सपाे उत्सव में शनिवार काे कई प्रतियाेगिताएं भी हुईं, जिसमें मॉम शो का पहला पुरस्कार प्रियंका जैन को मिला. वहीं रिचा राजगढ़िया दूसरे व पूजा चावला तीसरे स्थान पर रही. वहीं, हेल्दी बेबी शो में ग्रुप ए में सताक्षी राजगढ़िया, क्रीधर जैन व हृदय किंगर काे पुरस्कृत किया गया.
वहीं, ग्रुप बी में अर्जुन सिंह, राजश्री राजगढ़िया व खुशी गोयल विजयी रहे. ग्रुप सी में रेयांश रंजन, शौर्य अग्रवाल व तेजवीर सिंह विजेता घोषित हुए. मौके पर धिना धिन धा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की. दो अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान जेसीआइ के कई सदस्यों व गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें