डुमरांव : चौक रोड स्थित श्री जय मां दुर्गापूजा समिति द्वारा इस बार पंडाल का स्वरूप कलकत्ता के दक्षिणेश्वरी मंदिर का दिया जा रहा है. वहीं, श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन का दृश्य देखने को मिलेगा, जो शहर में आकर्षण का केंद्र होगा. मूर्ति का निर्माण प्रदीप पाल के द्वारा किया जा रहा है, तो पंडाल निर्माण में कलकत्ता के कारीगर जोर-शोर से लगे हैं.
समिति के द्वारा 40 साल से चौक रोड कुआं पर माता की पूजा की जा रही है. समिति अध्यक्ष काशी नाथ गुप्ता ने बताया कि मूर्ति, पंडाल, लाइट सहित अन्य में लगभग चार-पांच लाख रुपये की राशि खर्च होगी. समिति सदस्य के अलावे सहयोग प्राप्त कर दुर्गापूजा के सफल आयोजन की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं.
बताते चलें कि इस बार टेढ़ी बाजार, संतोषी सिनेमा, शिला सिनेमा, मच्छरहट्टा गली, जवाहिर मंदिर, नया थाना के अलावे अन्य जगहों पर माता रानी पंडाल में कई रूपों में दिखेंगी. समिति में और कौन-कौन समिति में गुड्डु सिंह, अजय वर्मा, विनय सोनी, मुन्ना सोनी, मंटलू, घुरुप, संतोष, मनोज वर्मा, दारा, सरोज जायसवाल, घुरुल के अलावे अन्य सक्रिय कार्यकर्ता जोर-शोर लगे हैं.