गोपालगंज : दुर्गापूजा पंडाल में आपातकालीन गेट जरूरी है. किसी भी पूजा पंडाल में मेले के दौरान आग लगने पर बचाव के लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए. जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने पूजा समितियों के साथ बैठक कर आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण देने के दौरान उक्त बातें कहीं. पूजा समितियों को बिजली के तार को कपड़ा व तिरपाल से दूर रखने को कहा गया. साथ ही पंडाल में कम- से- कम तीन द्वार रखे जाने का निर्देश दिया गया.
दो गेट श्रद्धालुओं के लिए तथा तीसरा आपातकालीन गेट होना चाहिए. सभी पूजा समितियों को अपने-अपने पूजा पंडाल में आग से बचाव के लिए इमरजेंसी लाइट और बालू बाल्टी में भर कर रखने का निर्देश दिया गया. फायर ब्रिगेड वाहन जाने के लिए रास्ता छोड़ने तथा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया. अग्निशमन कार्यालय में माॅक ड्रिल के जरिये पूजा समितियों को आग से बचाव का प्रशिक्षण भी दिया गया. मौके पर अजय कुमार, नंद किशोर आर्य, जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार, छोटे लाल, मोहन गुप्ता, सुबास सिंह, निलेश श्रीवास्तव, न्यू छात्र दल, एकता दल, नवदुर्गा दल, शिव दल, राजा दल, छात्र दल, राज दल, डॉ नंदी ग्रेस दल, मातेश्वरी दल समेत 28 पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे.