उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन पर चेंबर के पदाधिकारी द्वारा अभिनंदन करने एवं भागलपुर के विकास के लिए की गयी घोषणा से चेंबर आशान्वित है.
बैठक में ईपीएफ से संबंधित, व्यापारियों के लिए जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. अगले माह में व्यापारियों के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष रमण साह, सचिव अमर गोयनका, संजीव कुमार शर्मा लालू, कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढनिया, पवन बजाज, श्रवण बाजोरिया, रामगोपाल पोद्दार, गिरधर गोपाल मावंडिया, अजीत जैन, कुमार राजेश, श्रवण साह, श्रीगोपाल जैन आदि उपस्थित थे.