Advertisement
कफेन में दस लाख का डाका
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर): कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी अंतर्गत दरियापुर कफेन गांव में डेढ़ दर्जन डकैतों ने धावा बोल कर मकेश्वर चौधरी के घर से करीब दस लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान मकेश्वर चौधरी, उनकी पत्नी सुशीला देवी, पुत्र निशांत कुमार व दस वर्षीय पोते सुशांत कुमार को घायल कर दिया. घायल दंपती की […]
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर): कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी अंतर्गत दरियापुर कफेन गांव में डेढ़ दर्जन डकैतों ने धावा बोल कर मकेश्वर चौधरी के घर से करीब दस लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान मकेश्वर चौधरी, उनकी पत्नी सुशीला देवी, पुत्र निशांत कुमार व दस वर्षीय पोते सुशांत कुमार को घायल कर दिया. घायल दंपती की स्थिति गंभीर है. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार, कुढ़नी व तुर्की ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की. स्वान दस्ता की भी मदद ली गयी, लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.
गंजी-जंघिया गिरोह ने डाला डाका
दरियापुर कफेन निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज के अनुसेवी मकेश्वर चौधरी (55) के घर गुरुवार की देर रात करीब 1.30 बजे करीब डेढ़ दर्जन डकैतों ने धावा बोल दिया. उनकी पत्नी सुशीला देवी भी उक्त कॉलेज में ही अनुसेवी के पद पर हैं और पुत्र विकास चौधरी मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत है. डकैत उनके मुख्य दरवाजे पर लगे किवाड़ को तोड़ अंदर घुस गये. किवाड़ टूटने की तेज आवाज से भाभी मोना के साथ सोयी उनकी पुत्री की नींद टूट गयी. उसने दरवाजे पर चार डकैतों को गंजी-जंघिया में देखा. उसमें से दो डकैत उसके कमरे में घुस गये और हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी. इसी बीच दस वर्षीय सुशांत की नींद खुल गयी. वह चिल्लाने लगा तो डकैतों ने उसकी थप्पड़ व मुक्के से पिटाई शुरू कर दी. डकैतों की पिटाई से वह घायल होकर बेहोश हो गया. इसके बाद आलमारी को तोड़ उसमें रखे दो लाख रुपये नकद, गहने, कीमती कपड़े सहित करीब दस लाख की संपत्ति लूट ली.
पहचान लेने की बात कहने पर की पिटाई
बरामदे पर डकैतों को देखते ही पल्लवी और उसकी भाभी चिल्ला कर शोर मचाने लगी. बहू व बेटी के चिल्लाते पर बरामदे में सोयी सुशीला देवी भी उठ कर शोर मचाने लगी. उसने वहां खड़े डकैतों को पहचान लेने की बात कहने लगी. इतना सुनते ही डकैत उसे, मकेश्वर चौधरी और निशांत को पीट कर घायल कर दिया. डकैतों के जाने के बाद जब पल्लवी बाहर निकली तो बरामदे पर बेहोश पड़े अपने मां-पिता और भाई को देखा. मां और पिताजी के सिर से खून निकल रहा था.
रामस्नेही चौधरी के घर पर भी बोला धावा
मकेश्वर चौधरी के घर पर डाका डालने के बाद अपराधी उनके भाई रामस्नेही चौधरी के घर पर भी धावा बोल दिया. उनके घर की किवाड़ को तोड़ने लगे, लेकिन पुत्र अनेश चौधरी सहित परिवार के लोग चिल्लाने लगे. डकैतों ने काफी कोशिश की, लेकिन किवाड़ नहीं टूटा. इधर, हल्ला सुन कर जब ग्रामीण जुटने लगे तो डकैत वहां से चौर के रास्ते भाग निकले.
घायल दंपती पीएमसीएच रेफर
डकैतों के चले जाने के बाद ग्रामीण मकेश्वर चौधरी के घर गये. ग्रामीणों घायल दंपती को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया, लेकिन स्थिति काफी नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पटना के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सुशीला देवी की स्थिति काफी चिंताजनक होने की बात कही है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार, कुढ़नी व तुर्की अोपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डकैतों का सुराग पाने के लिए स्वान दस्ता को भी बुलाया गया. खोजी कुत्ता घर में गया. सामानों को सुंघा और घर के पीछे चौर में गया. वहां से एन एच-77 पर जाकर बैठ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि डकैत करीब 16 से 18 की संख्या में थे. अधिकांश डकैत गंजी-जंघिया, कुछ पैंट-शर्ट में थे और चेहरे पर नकाब लगाये हुए थे. लूटपाट के दौरान डकैतों ने घर में तोड़-फोड़ भी की. अधिकांश डकैत स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. एक डकैत काले रंग का था और उसके दोनों गाल पर बड़े-बड़े बर्रे थे.
हुलिया के आधार पर स्केच तैयार कर रही पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी अजय कुमार ने पुलिसकर्मियों को टावर डंप कर गुरुवार की रात इस क्षेत्र में इस्तेमाल हाेनेवाले सभी मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल और उसका टावर लोकेशन निकालने का निर्देश दिया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी पल्लवी और अन्य लोगों के बताये हुलिया पर डकैतों का स्केच भी तैयार किया जा रहा है. स्केच को जिले व आसपास के सभी थानों में सत्यापन के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement