Advertisement
कागज पर ही सिमट गयी शताब्दी नलकूप योजना
राजपुर. खुशहाल किसान और आर्थिक वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए विगत एक वर्ष पूर्व में शताब्दी नलकूप योजना की शुरुआत की थी, लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक भी किसानों को इसका लाभ नहीं मिला. इस योजना से कोई भी किसान प्रखंड मुख्यालय में […]
राजपुर. खुशहाल किसान और आर्थिक वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए विगत एक वर्ष पूर्व में शताब्दी नलकूप योजना की शुरुआत की थी, लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक भी किसानों को इसका लाभ नहीं मिला.
इस योजना से कोई भी किसान प्रखंड मुख्यालय में आवेदन देकर अपने खेत में सिंचाई के लिए बोरिंग करा सकते हैं.इसके बाद सरकार की ओर से इसके लिए जांचोंपरांत 30 हजार बोरिंग के लिए और 10 हजार नया डीजल पंप सेट के अनुदान दिया जाता है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि लाभ लेना, तो दूर इस बारे में जानकारी भी नहीं है. जबकि कुछ किसानों ने इस लाभ के लिए आवेदन दिया है, जिन्हें अभी तक इसका लाभ भी नहीं मिल पाया है.
इस संबंध में आवेदन देनेवाले किसानों में संगराव के किसान रवींद्र सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रूप नारायण सिंह आदि ने बताया कि सारा काम हो गया है, लेकिन कृषि समन्वयक द्वारा नजराना की मांग करने की वजह से विगत छह माह बाद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement