शारदीय नवरात्र को लेकर शुक्रवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही. वाहनों की बढ़ी संख्या की वजह से बार-बार जाम लगता रहा. इससे स्कूलों से लौटनेवाले बच्चों को खासी परेशानी हुई.
प्रतिनिधि4लखीसराय
शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर आसपास के इलाकों से लखीसराय मुख्य बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की शुक्रवार को उमड़ी भीड़ की वजह से दिन भर शहर में जाम लगा रहा.
सुबह से ही वाहनों का आवागमन बढ़ गया. उस अनुरूप शहर में ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं रहने से शुक्रवार को जगह जगह जाम की स्थिति बनती जा रही थी.
शहर में चलने वाली बेतरतीब ऑटो चालक रही सही कसर पूरी कर रहे थे. शहर के विद्यापीठ चौक से लेकर नया बाजार दालपट्टी तक कमोबेश यही स्थिति बनी रही. इस दौरान लोगों को मुख्य सड़क पर महज दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों समय लगा.
कहते हैं ट्रैफिक इंचार्ज
शहर के यातायात प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि एक तो इस शहर में एक मात्र मार्ग रहने से वाहनों की संख्या बढ़ते ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. समुचित बल नहीं रहने की वजह से पांच किलोमीटर लंबी व अधिकांश जगह संकड़ी सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल में परेशानी हो जाती है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नवरात्र की सामग्री की खरीदारी करने वालों की तादाद बढ़ने से समस्या आयी है.
पूजा समिति को लाइसेंस बनाने का निर्देश: लखीसराय. शुक्रवार को शहर के कवैया थाना में एसडीओ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में शांत समिति की बैठक आयोजित की गयी. थाना क्षेत्र के समस्त पूजा समितियों से अपना लाइसेंस बनाने कहा गया. बैठक में एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवानंद साव, वार्ड पार्षद प्रकाश महतो, रंजीत राम, अरविंद पासवान मौजूद थे.