Advertisement
कटिहार के पूर्व सांसद युवराज सिंह का निधन
मनिहारी : जानेमाने समाजवादी विचारक व कटिहार के पूर्व सांसद युवराज सिंह का निधन शुक्रवार की अहले सुबह हो गया. वयोवृद्ध समाजवादी नेता के निधन की खबर जिले में फैलते ही शहर के शिवपुरी स्थित उनके निवास स्थान पर लोगों का आना शुरू हो गया. इसके बाद दिवंगत युवराज का शव उनके पैतृक गांव मनिहारी […]
मनिहारी : जानेमाने समाजवादी विचारक व कटिहार के पूर्व सांसद युवराज सिंह का निधन शुक्रवार की अहले सुबह हो गया. वयोवृद्ध समाजवादी नेता के निधन की खबर जिले में फैलते ही शहर के शिवपुरी स्थित उनके निवास स्थान पर लोगों का आना शुरू हो गया. इसके बाद दिवंगत युवराज का शव उनके पैतृक गांव मनिहारी प्रखंड अंतर्गत कुमारीपुर ले जाया गया.
जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रशासनिक अधिकारी, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता कुमारीपुर पहुंचे व दिवंगत पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित की. करीब 103 वर्षीय राजनेता युवराज सिंह के निधन से पूरा कटिहार शोकाकुल है. सीएम नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री सह पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह कटिहार पहुंचे व पूर्व सांसद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. मनिहारी गंगा तट पर पूर्व सांसद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
मनिहारी के रहे थे चार बार विधायक : युवराज सिंह मनिहारी के चार बार विधायक रहे थे. दो बार उन्हें सांसद बनने का मौका मिला. वर्ष 1962 में पहली बार प्रज्ञा सोशलिस्ट पार्टी से मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से युवराज विधायक बने. इसके बाद वह लगातार दो बार क्रमश: 1967 व 1969 में इसी पार्टी से इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने. वर्ष 1972 में समाजवादी पार्टी से युवराज चौथी बार विधायक बने. वर्ष 1977 में कटिहार संसदीय क्षेत्र से पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे. फिर 1989 में जनता दल की लहर में दोबारा सांसद बने. शुरू से ही युवराज समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे.
डाॅ राम मनोहर लोहिया व जय प्रकाश नारायण के विचारों से प्रभावित होकर वह समाजवाद का झंडा लेकर गरीब, मजदूर, किसानों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. वर्ष 1974 में जय प्रकाश नारायण के आंदोलन में युवराज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शुक्रवार को उनके निधन पर सांसद तारिक अनवर, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व सांसद नरेश यादव, विधायक तारकिशोर प्रसाद, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, बरारी विधायक नीरज कुमार यादव, प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह, कदवा विधायक डाॅ शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री डाॅ राम प्रकाश महतो, महेंद्र नारायण यादव, हिमराज सिंह, मेयर विजय सिंह, पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल, डीएम ललन जी, एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन आदि ने दुख प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement