19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने में गिरा पेड़, हंगामा

पटना सिटी : वर्षों पुराना बरगद पेड़ शुक्रवार की दोपहर श्री गुरु गोविंद सिंह पथ में टूट कर गिर गया. चौक थाना क्षेत्र में पेड़ के गिरने के साथ ही हाइटेंशन करेंट प्रवाहित तार टूट गया. साथ ही लगा बिजली केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया. खंभा झुक गया. पेड़ गिरने से एक बाइक क्षतिग्रस्त हो […]

पटना सिटी : वर्षों पुराना बरगद पेड़ शुक्रवार की दोपहर श्री गुरु गोविंद सिंह पथ में टूट कर गिर गया. चौक थाना क्षेत्र में पेड़ के गिरने के साथ ही हाइटेंशन करेंट प्रवाहित तार टूट गया. साथ ही लगा बिजली केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया. खंभा झुक गया. पेड़ गिरने से एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क पर भगदड़ मच गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने जेसीबी मशीन पर पथराव कर शीशा फोड़ दिया. पेड़ गिरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक पुलिस से भी लोगों की कहासुनी हुई. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
शहीद भगत सिंह चौक के पास गुरु गोविंद सिंह पथ में सड़क किनारे स्थित पेड़ के पास से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था, तभी दोपहर लगभग 12 बजे जेसीबी मशीन से वहां एक धार्मिक स्थल को तोड़ा जा रहा था, तो उसके पास का पुराना बरगद का पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया.
नतीजतन वहां पर लगी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके साथ ही आसपास के मकानों को भी आंशिक क्षति हुई. इसके लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जेसीबी मशीन पर रोड़ेबाजी कर शीशा फोड़ दिया. पुलिस पहुंची तो आक्रोशित लोग पुलिस से भी बकझक करने लगे. पुलिस ने लाठी पटक भीड़ को खदेड़ा. हालांकि, बाद में थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया.
आवाजाही बाधित, बिजली भी ठप
गुरु गोविंद सिंह पथ में पेड़ गिरने की घटना के बाद आवाजाही बंद कर दी गयी. पटना जंकशन से आनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों को मंगल तालाब के पास से घुमाया जा रहा था. इधर 11 हजार के हाइटेंशन तार व केबल के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में मंगल तालाब सबस्टेशन से जुड़े दो फीडरों खाजेकलां व झाऊगंज की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. दस घंटे की मशक्कत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दोनों फीडरों की आपूर्ति बहाल की गयी.
कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश व एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष के साथ पथ निर्माण विभाग, वन विभाग व विद्युत विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इन लोगों की ओर से पेड़ की टहनियों को काट कर किनारे करने व रास्ता चालू करने का काम जेसीबी मशीन की मदद से किया जा रहा था. लगभग सात घंटे की मशक्कत के बाद आवाजाही का छोटा मार्ग तैयार किया गया.
दर्जनों मुहल्ले में पानी को हाहाकार
पेड़ गिरने की वजह से खाजेकलां व झाऊगंज फीडरों की बिजली बाधित हो गयी. नतीजतन एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या कायम हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें