वाशिंगटन: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकियों के घुसपैठ के ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद की स्थिति को ‘‘तेजी से बदलती ‘ हुए बताते हुए भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा वापस भारत लौट गए. विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया, ‘‘जहां तक मुझे पता है वह नई दिल्ली लौट रहे हैं.
Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक की खबर सुन वापस भारत लौटे अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा
वाशिंगटन: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकियों के घुसपैठ के ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद की स्थिति को ‘‘तेजी से बदलती ‘ हुए बताते हुए भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा वापस भारत लौट गए. विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया, ‘‘जहां तक मुझे पता है वह नई दिल्ली लौट […]
मेरी समझ है कि उनका मानना रहा होगा वापस लौटना ठीक है.’ रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में किर्बी ने कहा, ‘‘ उनके पास बहुत बडी जिम्मेदारी है. और वाकई यह तेजी से बदलती स्थिति है और उन्हें वापस लौटना विवेकपूर्ण लगा. हम इसकी हिमायत करते हैं. ‘ वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि वाशिंगटन आए वर्मा के लिए ऐसी क्या वजहें थी जिससे उन्हें सबकुछ रद्द कर वापस नई दिल्ली लौटना पडा. पहली बार भारत ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात एलओसी पर आतंकियों के घुसपैठ के सात ठिकानों को लक्षित निशाना बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement