10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत का बदला मौत, सेना पर गर्व

गया : पाकिस्तान में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में 38 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिलते ही परैया स्थित बोकनारी के शहीद नायक सुनील कुमार विद्यार्थी की पत्नी व बेटियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. शहीद की पत्नी किरण देवी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की. वह कहती हैं कि […]

गया : पाकिस्तान में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में 38 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिलते ही परैया स्थित बोकनारी के शहीद नायक सुनील कुमार विद्यार्थी की पत्नी व बेटियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. शहीद की पत्नी किरण देवी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की. वह कहती हैं कि मौत का बदला मौत ही होता है. फौजी भाइयों पर गर्व है. उन्होंने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अगर केंद्र सरकार ने यह कार्रवाई पहले ही की होती, तो उन्हें ऐसा दिन देखने को नहीं मिलता.
आगे भी होती रहे कार्रवाई : शहीद की पत्नी ने कहा है कि सेना के द्वारा आतंकियों के विरुद्ध शुरू की गयी कार्रवाई आगे भी होती रहे. सरकार कार्रवाई को बंद न करे.
आखिर बाॅर्डर पर सेना के कौन लोग पोस्टेड हैं. हमारे ही रिश्तेदार हैं और भाई-बंधु हैं. अगर आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई का सिलसिला शुरू रहा, तो बाॅर्डर पर तैनात भाई-बंधुओं के परिजनों को बुरे दिन देखने को नहीं मिलेंगे.
सरकार के अादेश का इंतजार न करे सेना : शहीद की बेटी आरती कहती हैं कि भारतीय सेना ने खून का हिसाब खून से लिया.

लेकिन, यह कार्रवाई पहले होनी चाहिए थी. सरकार के आदेश का इंतजार सेना न करे. इस बार सेना ने खुद निर्णय लिया और आतंकियों को मार गिराया. पूरी दुनिया से आतंकवादियों को मार देना चाहिए, ताकि एकता बनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें