25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्कोनी के पंडाल में होगा भगवान कृष्ण के विश्वरूप का दर्शन

दुर्गापुर : मार्कोनी के पूजा पंडाल में कुरुक्षेत्र का मैदान और उसके बीच अर्जुन को गीता उपदेश देते भगवान श्रीकृष्ण के िवश्वरूप का दर्शन होगा. पंडाल का िनर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. दक्षिण पल्ली सार्वजनिन दुर्गापूजा कमिटी के सचिव स्वपन मुखर्जी ने बताया िक पंडाल में प्रवेश करते समय ही भगवान शिव की […]

दुर्गापुर : मार्कोनी के पूजा पंडाल में कुरुक्षेत्र का मैदान और उसके बीच अर्जुन को गीता उपदेश देते भगवान श्रीकृष्ण के िवश्वरूप का दर्शन होगा. पंडाल का िनर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. दक्षिण पल्ली सार्वजनिन दुर्गापूजा कमिटी के सचिव स्वपन मुखर्जी ने बताया िक पंडाल में प्रवेश करते समय ही भगवान शिव की जटा से िनकलती गंगा का अनुपम दृश्य का दीदार होगा. भीतर जाने पर कुरुक्षेत्र का दृश्य दिखेगा. अर्जुन को गीता का ज्ञान देते भगवान श्री कृष्ण के विश्वरूप का दर्शन होगा. पंडाल मेिदनीपुर का काती डेकोरेटर्स बना रहा है.
बांस,प्लाइवुड इत्यादि का इस्तेमाल िकया जा रहा है. उत्तम इलेक्ट्रॉिनक आलोक सज्जा को बेहतरीन करने के िलये काम कर रहा है. देवी की प्रतिमा बेनाचिती के अरुण पाल बना रहे हैं. प्रतिमा पंडाल के अनुरूप बनाया जा रहा है. बजट 22 लाख रूपया है. उद्घाटन पांच अक्तूबर को िकया जायेगा. मुख्यअतिथि के रूप में श्रम मंत्री मलय घटक, दुर्गापुर के मेयर अपूर्व मुखर्जी, महकमा शासक शंख सांतरा एवं डीएसपी के सीइओ एके रथ उपस्थित रहेंगे. पूजा के दौरान यहाँ कई संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोिजत िकये जायेंगे.
साफ-सफाई को लेकर बोरो कार्यालय में बैठक
रानीगंज. दुर्गापूजा, मुहर्रम तथा महावीर अखाड़ा के मद्देनजर साफ-सफाई को लेकर गुरुवार को रानीगंज बोरो कार्यालय में बैठक हुई. इसमें मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर, पूर्णशशि राय, बोरो चेयरपर्सन संगीता सारधा एवं सभी वार्डो के पार्षद उपस्थित थे. श्री ठाकुर ने द्रुत गति से विभिन्न मुहल्लों, विशेषकर पूजा स्थलों पर साफ-सफाई का आदेश दिया.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया कारखाने का दौरा
दुर्गापुर. विभिन्न कारखानों से निकलने वाले कूड़े-कचरे के नाले के पानी में मिलने तथा चिमनी से निकलने वाले काले धुएं पर रोकथाम के लिये दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा की अगुवाई में दुर्गापुर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अंजन फौजदार ने फिलिप्स कार्बन फैक्टरी का दौरा कर प्रबंधन को प्रदूषण नियंत्रण के लिये विशेष निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें