पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना अंतर्गत सोहराग्राम में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की गला दबाकर कर हत्या कर दी. घटना के बाद अभियुक्त पत्नी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर िदया. पत्नी मिहिरा बीबी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद गांव में उत्तेजना का माहौल है.
पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया िक पेशे से पत्थर खदान श्रमिक आनसुर शेख (30) का साथ छह वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के घृतड़ा ग्राम निवासी मिहिरा बीबी के साथ निकाह हुआ था. इन वर्षों में दोनों की दो संतानें हुईं. इसी बीच मिहिरा का अपने पड़ोसी युवक मिलटन शेख के साथ अवैध संपर्क बन गया. मिलटन मुंबई में काम करता है. दोनों के बीच फोन से भी बातचीत होती थी. पति आनसुर को मिहिरा और मिलटन के बीच अवैध संपर्क का पता चला तो उसने इसका िवरोध िकया. इसे लेकर पति-पत्नी में प्राय: झगड़ा होने लगा. तीन दिन पूर्व ही मिलटन मुंबई से गांव लौटा. बुधवार की रात जब आनसुर सो रहा था तभी मध्य रात में मिलटन व मिहिरा ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घर में हत्या के समय सो रहे पुत्र कासेम (05) तथा पुत्री मेंहदी (03) भी सो रही थी.
आनसुर की बहन रुहिना खातून ने कहा कि प्रात: शौच से लौट कर आनसुर के पास गयी तो वह मृत अवस्था में पड़ा था. मिहिरा से पूछने पर उसने कहा कि आनसुर के पेट में दर्द उठा था. संदेह होने पर चित्कार कर ग्रामीणों को बुला लाई. ग्रामीण आनसुर शव देख भड़क गये. मिहिरा की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद ही मिहिरा ने मिलटन के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकारी. पांच वर्षीय कासेम ने भी कहा कि मिलटन ने ही उसके पिता की हत्या की है. मां उस वक्त उसे पकड़ कर बैठी थी. पुत्र के बयान पर मिहिरा विवि को पुिलस ने गिरफ्तार कर िलया है. घटना के बाद मिलटन फरार बताया जा रहा है.